झारखंड: देवघर के  सलौनाटांड़ में जमीन विवाद में बमबाजी, एक की मर्डर, नाबालिग सहित दो घायल

बाबा नगरी देवघर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया  के सलौनाटांड़ में जमीन विवाद में बम मारकर सलौनाटांड़ निवासी गणेश महथा उर्फ मंगरु महथा की मर्डर कर दी गयी है। बारूद लगने से दो लोग घायल हो गये हैं।घायलों में विजयकांत महथा उर्फ अंजु महथा व संजीव महथा शामिल है।

झारखंड: देवघर के  सलौनाटांड़ में जमीन विवाद में बमबाजी, एक की मर्डर, नाबालिग सहित दो घायल

देवघर। बाबा नगरी देवघर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया  के सलौनाटांड़ में जमीन विवाद में बम मारकर सलौनाटांड़ निवासी गणेश महथा उर्फ मंगरु महथा की मर्डर कर दी गयी है। बारूद लगने से दो लोग घायल हो गये हैं।घायलों में विजयकांत महथा उर्फ अंजु महथा व संजीव महथा शामिल है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: सीटू के स्टेट सम्मेलन में नयी कमिटी गठित, मिथिलेश अध्यक्ष और विश्वजीत महासचिव बने
बताया जाता है कि क्रिमिनलों ने मंगरु के सिर पर बम से हमला किया, जिससे बम का बारुद संजीव के आंख एवं अंजू के पैर पर लग गये। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया किया गया। बमबाजी के बाद एक पक्ष से चार राउंड फायरिंग भी हुई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार व टाउन थानेदार सह इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा व बम के अवशेष बरामद किये हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को कस्टडी में लिया गया है।
यह है मामला

परिजनों के अनुसार रविवार को सलौनाटांड़ की रैयत फुलेश्वरी देवी की जमीन पर दावा को लेकर दो पक्षों में समझौते के लिए पंचायती बुलायी गयी थी। इसमें एक पक्ष से जमीन के रैयत एवं दूसरे पक्ष से बेची गयी जमीन पर वर्तमान में अपना दावा करने वाले शामिल थे। दोपहर दो बजे से जमीन पर चल रही पंचायती के दौरान दोनों पक्षों में बात नहीं बन रही थी। जमीन के दावे को लेकर धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन क्रिमिनल रेलवे लाइन की ओर से पहुंचे और मंगरू महथा पर बम से हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर ही मंगरू की मौत हो गयी। जबकि उसके साथ बैठे रामू महथा, नवीन महथा, मुकेश महथा, अंजू महथा जान बचाने के लिए भागने लगे। भागने के क्रम में ही फायरिंग भी हुई, लेकिन सभी ने पास के एक घर में छिपकर जान बचायी।
मौके पर समीप में ही संजीव खड़ा था, जिसके आंख के पास बम का बारूद लग गया। घटना के बाद सारे हमलावर एवं जमीन का दावा करने वाले दूसरे पक्ष के लोग बाइक से भाग गये। बताया जाता है कि यह जमीन रैयत फुलेश्वरी देवी द्वारा पहले बेच दी गयी थी। दोबारा इस जमीन को बेचने के लिए दावेदारी हो रही थी, जिससे तनाव बढ़ा था। मंगरु के साथियों के अनुसार, अधिकतर हमलावर बिहार के रहने वाले थे, जिन्हें वे पहचानते हैं।

एसपी सुभाषचंद्र जाट ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पंचायती हो रही थी। इस पंचायती में एक पक्ष से जिनके पूर्वजों ने जमीन बेची थी वे लोग थे एवं दूसरे पक्ष से वे लोग थे जिनके पास अभी जमीन है। पंचायती के दौरान बमबारी की घटना हुई है, जिसमें मंगरु महथा की मौत हुई है। मंगरु पहले भी रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जल्द ही हमलावर गिरफ्तार किये जायेंगे।