झारखंड: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, बाजार से कम कीमत पर नौ जिलों में 21 बालू घाटों से कीजिए बालू की खरीदारी

झारखंड राज्य खनिज विकास निगम ने आम उपभोक्ताओं व थोक कारोबारियों को बाजार से सस्ते दर पर बालू उपलब्ध करायेगी। रविवार से आनलाइन आवेदन के साथ ही बालू की सप्लाई भी शुरू हो जायेगी। राज्य के नौ जिलों में से 21 घाटों के माध्यम से बालू की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

झारखंड: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, बाजार से कम कीमत पर नौ जिलों में 21 बालू घाटों से कीजिए बालू की खरीदारी

रांची। झारखंड राज्य खनिज विकास निगम ने आम उपभोक्ताओं व थोक कारोबारियों को बाजार से सस्ते दर पर बालू उपलब्ध करायेगी। रविवार से आनलाइन आवेदन के साथ ही बालू की सप्लाई भी शुरू हो जायेगी। राज्य के नौ जिलों में से 21 घाटों के माध्यम से बालू की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: गैंगस्टर अमन साहू ने मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को दी जान से मारने की धमकी
कुछ जिलों में अभी तक टेंडर फाइनल नहीं
माइंस डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि स्टेट गवर्नमेंट यह भी सुनिश्चित कर रही है कि जिस व्यक्ति अथवा इंस्टीच्युट ने बालू की बुकिंग कराई है उसे ही उसकी सप्लाई हो।माइंस डायरेक्टर के अनुसार, पूर्व में निगम के पास ऐसी शिकायतें आई थीं कि दूसरे के हिस्से का बालू कोई और उठाकर ले गया था। अभी कुछ जिलों में बालू घाटों का टेंडर फाइनल नहीं होने के कारण वहां परेशानी बनी रहेगी। ऐसे जिलों में रांची भी शामिल है। खनिज विकास निगम इन जिलों के घाटों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने की कवायद में लगी हुई है। अगले कुछ दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने का दावा भी किया जा रहा है। लंबे समय से बालू संकट से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलनेवाली है। इसके लिए झारखंड राज्य खनिज विकास निगम ने पूरी तैयारी कर ली है।
रविवार से बालू माइनिंग पर हट जायेगी रोक
निगम ने अपने पोर्टल के माध्यम से आम लोगों को बालू की बुकिंग कराने की सुविधा मुहैया कराई है। यहां भुगतान करने के बाद आसानी से लोग बालू का उठाव कर सकते हैं। स्टेट में फिलहाल नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेश के कारण बालू माइनिंग पर रोक लगी हुई थी जो रविवार से हटा दी जाएगी। रोक हटने के साथ ही कई जिलों के घाटों से डिस्पैच तत्काल शुरू हो जाएगा, जबकि कुछ जिलों में एक से दो दिन का समय लग सकता है। बालू उपलब्ध होने से पूरे राज्य में बालू की कीमतें भी कंट्रोल होंगी।

बालू की रेट अभी 30 हजार प्रति हाइवा 

झारखंड में पहले 12-15 हजार रुपये में एक हाइवा बालू मिल रहा था। लेकिन कभी नियमों के अड़चन और कभी घाटों पर बालू की कमी हो गयी है। इस कारण बालू की कीमत 50 हजार रुपये प्रति हाइवा तक हो गई थी। अभी भी 30 हजार रुपये प्रति हाइवा के आसपास की कीमत पर बालू मिल रहा है। बहरहाल, निगम की ओर से बालू को लेकर जारी विज्ञापन के साथ ही इसकी कीमतें कम होनी तय मानी जा रही हैं।
जिन जिलों में इन घाटों से उपलब्ध होगा बालू
खूंटी जिला - कुडरी, ओकरा, सिमला और डोरमा
गढ़वा जिला - खारसोता, पचडूमर
गुमला जिला - बीरी, लारंगो, केराडीह
हजारीबाग जिला - नवाटांड़
कोडरमा जिला - काटी मुर्तिया, लठबेदवा
चतरा जिला - ग्रहकेदली, लहसिंघना खुर्द, बान्की, गोरी घाट
देवघर जिला - बसतपुर एवं मलझार, केतरिया टांड़, पंडनिया, जुगटोपा, रानीगंज
दुमका जिला - फुलसहरी, कुसुमघाटा
सरायकेला खरसावां जिला - जोरगोडीह