धनबाद: RPF ने 54 बोतल शराब के साथ स्टेशन पर धैया और समस्तीपुर के तस्करों को दबोचा

RPF ने देर रात धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर झोला व बैग में छिपाकर रखे गये 54 बोतल शराब के साथ र धैया और समस्तीपुर के तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों द्वारा धनबाद से भी बिहार के लिए बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी किये जाने का खुलासा हुआ है। बिहार जाने वाली ट्रेनों के जरिए चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर शराब भेजी जा रही है। 

धनबाद: RPF ने 54 बोतल शराब के साथ स्टेशन पर धैया और समस्तीपुर के तस्करों को दबोचा

धनबाद। RPF ने देर रात धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर झोला व बैग में छिपाकर रखे गये 54 बोतल शराब के साथ र धैया और समस्तीपुर के तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों द्वारा धनबाद से भी बिहार के लिए बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी किये जाने का खुलासा हुआ है। बिहार जाने वाली ट्रेनों के जरिए चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर शराब भेजी जा रही है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, बाजार से कम कीमत पर नौ जिलों में 21 बालू घाटों से कीजिए बालू की खरीदारी
लावारिस हालत में मिला बैग और थैला
धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर सुनसान जगह देखकर  देर रात झोला और बैग रख दिया गया था। शराब तस्कर इस वजह से बेफिक्र थे कि पैसेंजर बैग और झोले में शराब होने की किसी को खबर नहीं मिलेगी। ऑन ड्यूटी आरपीएफ एएसआइ अभिमन्यु सिंह, कांस्टेबल प्रविंद कुमार और संजीत कुमार ने प्लेटफाॅर्म पर पेट्रोलिंग के दौरान सुनसान जगह पर बैग और झोला देखा। आसपास में दो लोग भी दिखे। दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर बैग और झोले की जांच की गई। बैग और झोले में शराब की बोतलें थी। 
आरपीएफ ने रेल पुलिस को सूचित किया। जीआरपी के एएसआई नारद गहलोत और कांस्टेबल चंदन कुमार भी मौके पर पहुंच गये। रेल पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गये दोनों को कस्टडी में ले लिया। इनमें प्रदीप कुमार बवेजा समस्तीपुर के टाउन थाना गुजरी चौक का रहने वाला है। दूसरा गौरीशंकर धनबाद के धैया का निवासी है। बैग और झोले से शराब की 54 बोतलें बरामद हुई हैं। तीन मोबाइल और 11160 रुपये भी बरामद किए गए हैं। शराब की बोतलों की कीमत 26,000 रुपये है।पुलिस गिरफ्त में आये तस्करों ने अपने बयान में कहा है कि चोरी-छिपे शराब लेकर बिहार जाते हैं, जहां अधिक दाम में बेच देते हैं। पकड़े गए तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है।