कोरोना काल में कमजोर हुईं हड्डियां, नेगलेक्टेड ट्रामा के मामले बढ़े: डॉक्टर अमित अजगवांकर

मुंबई के प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अजगवांकर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सबसे ज्यादा मनुष्य के शरीर के हड्डियों पर असर पड़ा है। सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड ट्रॉमा के मामले देखने को मिल रहे हैं। इसकी वजह से गर्दन में दर्द, कमर में दर्द और विभिन्न प्रकार के जोड़ों में दर्द की शिकायत लेकर पेसेंट आ रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से हड्डियों में प्रवाहित होने वाली नसें प्रभावित हुई हैं। 

कोरोना काल में कमजोर हुईं हड्डियां, नेगलेक्टेड ट्रामा के मामले बढ़े: डॉक्टर अमित अजगवांकर
  • शरीर में विटामिन डी की तेजी से हुई कमी
  • झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं धनबाद ऑर्थोपेडिक क्लब का कॉन्फ्रेंस 

धनबाद। मुंबई के प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अजगवांकर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सबसे ज्यादा मनुष्य के शरीर के हड्डियों पर असर पड़ा है। सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड ट्रॉमा के मामले देखने को मिल रहे हैं। इसकी वजह से गर्दन में दर्द, कमर में दर्द और विभिन्न प्रकार के जोड़ों में दर्द की शिकायत लेकर पेसेंट आ रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से हड्डियों में प्रवाहित होने वाली नसें प्रभावित हुई हैं। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: RPF ने 54 बोतल शराब के साथ स्टेशन पर धैया और समस्तीपुर के तस्करों को दबोचा
डॉक्टर अमित अजगवांकर ने धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं धनबाद ऑर्थोपेडिक क्लब के सम्मेलन में बतौर चीफ गेस्ट धनबाद पहुंचे थे। कॉन्फ्रेंस का आयोजन धनबाद ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा कर रहा है।डॉक्टर अमित ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में महिलाओं में भी विटामिन डी की भारी कमी देखने को मिल रही है। लगभग दो वर्षों तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। इससे एक और शरीर का वजन बढ़ा तो दूसरी ओर बॉडीस्थूल पड़ता गया। यही वजह है कि लोगों के बॉडी में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी होती चली गई।
मेडिकल कॉलेज में हुआ लाइव ऑपरेशन
कांफ्रेंस के पहले दिन देशभर से आये स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने धनबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञों के साथ साझा ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग में किया गया। डॉक्टर अमित और उनकी टीम ने हॉस्पिटल के लगभग आठ पेसेंट का ज्वाइंट रिप्लेसमेंट समेत अन्य ऑपरेशन किए। यह ऑपरेशन अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से किया गया। धनबाद के डॉक्टरों ने भी शेयर ऑपरेशन में भाग लेकर नई-नई तकनीकों की बारीकी सीखी। 
झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं धनबाद ऑर्थोपेडिक क्लब के कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन जीटी रोड स्थित वेडलॉक ग्रीन में हुआ। झारखंड और देशभर के लगभग 200 से ज्यादा हड्डी रोग विशेषज्ञ इसमें शामिल हुए। इस दौरान हड्डी रोग की चिकित्सा पद्धति के बारे में डॉक्टर अवगत हुए। कॉन्फ्रेंस का आयोजन धनबाद ऑर्थोपेडिक ट्रामा कर रहा है।

धनबाद के डॉक्टरों को भी कॉन्फ्रेंस से लाभ

आयोजन समिति के चेयरमैन डॉक्टर डीपी भूषण ने बताया कि इस प्रकार के कॉन्फ्रेंस से धनबाद के डॉक्टरों को लाभ मिलेगा। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय चौधरी ने बताया कि विटामिन डी के लिए धूप सबसे बेहतर और प्रमुख स्रोत है। कम से कम आधे घंटे धूप में जरूर रहें। डॉक्टर आशीष बजाज ने बताया कि महानगरों की तरह धनबाद में भी कई जटिल ऑपरेशन होने लगे। आयोजन समिति में डॉ मंजीत सिंह संधू, डॉक्टर मुकेश प्रसाद, समेत अन्य हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।