धनबाद: तोपचांची के संत थॉमस स्कूल में छत से गिरी बच्ची, सिर की हड्डी टूटी

तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के साहू बहियार स्थित संत थॉमस स्कूल में कार्यरत हॉस्टल वार्डन की चार साल की बेटी निवेदिता शनिवार की अहले सुबह स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप घायल हो गई। उसके सिर की हड्डी टूट गई है। बच्ची को इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल कराया गया है।

धनबाद: तोपचांची के संत थॉमस स्कूल में छत से गिरी बच्ची, सिर की हड्डी टूटी
  • बच्ची की मां स्कूल में है वार्डन

धनबाद। तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के साहू बहियार स्थित संत थॉमस स्कूल में कार्यरत हॉस्टल वार्डन की चार साल की बेटी निवेदिता शनिवार की अहले सुबह स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप घायल हो गई। उसके सिर की हड्डी टूट गई है। बच्ची को इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल कराया गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में कमजोर हुईं हड्डियां, नेगलेक्टेड ट्रामा के मामले बढ़े: डॉक्टर अमित अजगवांकर

बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल वह बेहोश है। गिरने से उसकी रीड की हड्डी में भी गंभीर रूप से चोट आई है। हादसे के बाद स्कूल मैनेजमेंट के लोग और परिजन बच्ची को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के इमरजेंसी में लेकर आए, लेकिन यहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बाहर ले जाने की सलाह दी। आनन-फानन में स्वजन बेहोश बच्ची को लेकर असर्फी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां अस्पताल के न्यूरो सर्जरी वार्ड में बच्ची को एडमिट कराया गया है।
बच्ची की सिर की हड्डी टूटी
र्जरी के डॉक्टरों ने बच्ची का सीटी स्कैन कराया है। सीटी स्कैन में पता चला है कि बच्ची के सिर की हड्डी टूट गई है। पूरे सिर में खून का थक्का जम रहा है। यही कारण है कि बच्ची को होश नहीं आया है। उसे बेहोशी की हालत में न्यूरो आइसीयू में एडिट कराया गया है। न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसे बचाने की तमाम कोशिश हो रही है।
कुछ दिन पहले कुछ लड़कों से हुआ था झगड़ा
निवेदिता की मां ने बताया कि वह स्कूल में वार्डन का काम करती है। दो बच्चियां वही रहती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी बेटी से कुछ लड़के हमेशा लड़ाई झगड़ा करते थे। इसलिए उन्होंने लड़कों को डांट-फटकार लगाई थी। शायद इसी गुस्से में उन्हीं लड़कों ने उनकी बेटी को दूसरे तल्ले से ढकेल दिया है।

हालांकि पूरे मामले पर स्कूल मैनेजमेंट अभी तक चुप्पी साधे हुए है।स्कूल के अकाउंटेंट प्रदीप कुमार ने बताया कि घायल बच्ची हॉस्टल के वार्डन की बेटी है। वह दूसरे मंजिल पर रहती हैं। शनिवार की सुबह जब वार्डन की नींद खुली तो बच्ची को उसने बिल्डिंग के नीचे गिरा पाया, जिसके बाद हमलोग उसे इलाज के लिए ले आए। वहीं स्कूल के डायरेक्टर रवि फ्रांसिस तथा प्रिंसिपल आतिस बेन ने फोन करने पर कॉल ही रिसीव नहीं किया। घटना के बाद मैनेजमेंट ने स्कूल के गेट को बंद कर चुप्पी साध ली है।
विवादों से स्कूल का पुराना नाता
संत थॉमस स्कूल का विवादों से पुराना नाता है। कुछ वर्ष पूर्व स्कूल के एमडी धीरज फ्रांसिस की भी संदेहास्पद परिस्थिति में विद्यालय में ही मौत हो गई थी। उनकी मौत पर लोकल विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी सवाल उठाया था।पुलिस में कंपलेन गयी लेकिन नतीजा सिफर रहा।