धनबाद में अपराधियों पर सख्ती का अलर्ट! सिटी हॉक्स का फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिया साफ संदेश

धनबाद में अपराध नियंत्रण को लेकर सिटी हॉक्स टीम का फ्लैग मार्च, ट्रेनी आईपीएस अंकित सिन्हा के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त, आम लोगों में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा।

धनबाद में अपराधियों पर सख्ती का अलर्ट! सिटी हॉक्स का फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिया साफ संदेश
शरारती तत्वों को पुलिस का कड़ा संदेश।
  • फ्लैग मार्च से आम नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा
  • असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही कड़ी नजर

धनबाद: जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद शहर के व्यस्त एवं संवेदनशील इलाकों में सिटी हॉक्स टीम द्वारा भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।

यह भी पढ़ें: धनबाद: नववर्ष पर AIDEOA का कोयला भवन में सौहार्द्र संदेश, BCCL प्रबंधन को दी शुभकामनाएं

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व ट्रेनी आईपीएस अंकित सिन्हा ने किया, जबकि मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर)  सुमित कुमार भी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी ने असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा दिया, वहीं आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा।

 इन इलाकों में निकला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च के दौरान शहर के प्रमुख और संवेदनशील क्षेत्रों—हीरापुर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार चौक, नया बाजार, सिटी सेंटर, गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, सरायढेला, पुलिस केंद्र सहित अन्य इलाकों में सघन गश्त की गई। पुलिस बल ने पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और लोगों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

 क्या बोले प्रशिक्षु आईपीएस अंकित सिन्हा

ट्रेनी आईपीएस अंकित सिन्हा ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

 पुलिस ने नागरिकों से की अपील

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि आने वाले दिनों में गश्त और निगरानी को और सख्त किया जाएगा, ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। आईपीएस अंकित सिन्हा ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपराधिक घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।