झारखंड में 18+Vaccination को लेकर झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह उत्साहित, कहा-हमारी बारी आ गई

झारखंड में थर्ड फेज में 14 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर आम और खास हर कोई उत्साहित है। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

झारखंड में 18+Vaccination को लेकर झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह उत्साहित, कहा-हमारी बारी आ गई

धनबाद।झारखंड में थर्ड फेज में 14 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर आम और खास हर कोई उत्साहित है। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

झारखंड एक युवा प्रदेश है। इसकी आयु 21 साल है। 15 नवंबर, 2000 को इसका निर्माण हुआ। सीएम हेमंत सोरेन भी युवा हैं। स्टेट के कई एमएलए भी युवा हैं जिनकी आयु 25 से 44 के बीच है। 

पूर्णिमा ने ट्वीट किया

कांग्रेस एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने ट्वीट किया है-14 मई! हमारी बारी आ गई!! साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों से टीका लेने की अपील की है। झारखंड के साथ 14 मई को धनबाद में भी 18 + के लिए टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। हालांकि मीडिया के 18 + लोगों के लिए मंगलवार को धनबाद में टीकाकरण शुरू हो गया।

धनबाद में 20 हजार वैक्सीन का फिलहाल स्टॉक

जिले में फिलहाल लाभुकों को टीका देने के लिए 20000 टीके का डोज स्टॉक में है। हालांकि यह डोज ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकते हैं। इसमें को वैक्सीन और कोवी शील्ड दोनों टीके हैं।
 जिन केंद्रों पर चला टीकाकरण

जिले में मंगलवार को 25 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना टीका लगाया गया। टीकाकरण केंद्रों पर कोवि शील्ड और को वैक्सीन दोनों प्रकार के टीके उपलब्ध थे।

धनबाद : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में दो केंद्र, राजकमल स्कूल, मटकुरिया,  चेंबर ऑफ कॉमर्स, सियालगुदरी, आईएसएम, एसएन एमएमसीएच, सदर हॉस्पिटल।
सिंदरी : एसीसी सिंदरी में और सीएचसी बलियापुर
बाघमारा : सीएचसी बाघमारा
टुंडी : सीएचसी टुंडी, मनिया डीह, रामपुर, मायरा नवतांड।
तोपचांची : सीएससी तोपचांची, गोमो
झरिया :  डिगवाडीह, बीसीसीएल जीलगोरा
निरसा : निरसा सीएचसी में दो और चिरकुंडा