जामताड़ा: बढ़ती महंगाई के विरोध में एमएलए डॉ इरफान लगाने लगे पान

जामताड़ा के कांग्रेस एमएलए डॉ. इरफान अंसारी ने एक बार फिर सेंट्रल गवर्नमेंट पर हमला बोला है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ एमएलए सोमवार को जामताड़ा में एक गुमटी में बैठकर पान और चाकलेट बेचने लगे। इस दौरान उन्होंने दुकान में पहुंच रहे कस्टमर्स को पान का बीड़ा भी बनाकर खिलाया और चाकलेट खरीदने पहुंचे बच्चों को चाकलेट और टाफियां भी बेचीं।

जामताड़ा: बढ़ती महंगाई के विरोध में एमएलए डॉ इरफान लगाने लगे पान
  •  कहा- सरकार नौकरी नहीं देगी तो यही करना होगा
जामताड़ा। जामताड़ा के कांग्रेस एमएलए डॉ. इरफान अंसारी ने एक बार फिर सेंट्रल गवर्नमेंट पर हमला बोला है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ एमएलए सोमवार को जामताड़ा में एक गुमटी में बैठकर पान और चाकलेट बेचने लगे। इस दौरान उन्होंने दुकान में पहुंच रहे कस्टमर्स को पान का बीड़ा भी बनाकर खिलाया और चाकलेट खरीदने पहुंचे बच्चों को चाकलेट और टाफियां भी बेचीं।
बीजेपी उद्योगपतियों के हाथों का खिलौना
एमएलए क इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी उद्योगपतियों के हाथ का खिलौना होकर रह गई है। बीजेपी को देश की जनता की फिक्र नहीं है। यह सिर्फ अडाणी और अंबानी की झोली भरने में लगी है। पांच सौ रुपये का गैस सिलिंडर एक हजार रुपये से ज्यादा में मिल रहा है। पेट्रोल सौ रुपये से अधिक में बिक रहा है। सरसों तेल का दाम भी आसमान छू रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद से लगातार सभी चीजों के दाम में इजाफा हो रहा है। कहा कि केंद्र सरकार का बाजार पर नियंत्रण नहीं है। सभी व्यवसायी मन मुताबिक दर पर सामान बेच रहे हैं। केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाने के एवज में बड़े पैमाने पर व्यवसायियों से पैसे ऐंठ रही है, जिससे व्यापारी मजबूर होकर जनता को ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे हैं।
जब सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है तो पान बेचना ही पड़ेगा
एमएलए अंसारी ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी देने की कोई योजना केंद्र सरकार के पास नहीं है तो ऐसे में देश के युवा क्या करेंगे। वे उनकी तरह पान ही बेचेंगे ना। अगर सरकार में थोड़ी भी शर्म है तो तत्काल महंगाई पर रोक लगाये।  युवाओं को रोजगार मुहैया कराए। कहा कि अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती तो इरफान अंसारी अब चुप बैठने वाला नहीं है। बेरोजगारों को रोजगार और महंगाई पर नकेल नहीं कसा गया तो इरफान अंसारी अंसारी सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगा।
 
उल्लेखनीय है है कि इससे पहले पीएम के स्‍वरोजगार के संदेश पर इरफान अंसारी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने पकौड़े तलकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया था। हाल के दिनों में भी बढ़ती महंगाई के खिलाफ लोग खाली गैस सिलिंडर और बाइक के साथ आंदोलन कर रहे हैं।