जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों तीन आतंकी को मार गिराया, कैप्टन सहित चार जवान शहीद

इंडियन आर्मी ने एलओसी के समीप माछिल सेक्टर में  पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में आर्मी के एक कैप्टन समेत दो जवान और बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गये हैं। 

श्रीनगर। इंडियन आर्मी ने एलओसी के समीप माछिल सेक्टर में  पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में आर्मी के एक कैप्टन समेत दो जवान और बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गये हैं। 
बताया जाता है कि आर्मी की पेट्रोलिंग टीम ने साथ-आठ नवंबर की रात लगभग एक बजे एलओसी पर माछिल सेक्टर अननोन लोगों की संदिग्ध गतिविधियां करते देखा। घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोका गया। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। एनकाउंटर शुरू हो गई और जबावी कार्रवाई तीन आतंकी मारे गये। ऑपरेशन के दौरान आर्मी के एक कैप्टन, दो और बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल सुदीप सरकार शहीद हो गये। एनकाउंट स्थल से एक AK राइफल और दो थैले बरामद हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पाकिस्तानी ने कठुआ में की गोलीबारी
पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में बोर्डर से लगे कठुआ जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। शनिवार रात करीब 9.05 बजे हीरानगर सेक्टर की करोल कृष्णा, मनयारी और सतपाल सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू हुई, जो तड़के 5.05 मिनट तक जारी रही। बीएसएफ ने इसका माकूल जवाब दिया। इसमें किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं मिली है।