Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं के लिए जारी की अनुशासन की गाइडलाइन, किसी कीमत पर गलत कार्य स्वीकार्य नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव  के बाद एक्जिट पोल में सभी एजेंसियों ने अपने-अपने अनुमान में महागठबंधन को बढ़त दिलाई है। आरजेडी लीडर व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से दोनों ही स्थितियों में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है।

Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं के लिए जारी की अनुशासन की गाइडलाइन, किसी कीमत पर गलत कार्य स्वीकार्य नहीं
  • आरेडी कार्यकर्ताओं से चुनाव परिणाम के दोनों ही स्थितियों में धैर्य बनाये रखने का आग्रह 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव  के बाद एक्जिट पोल में सभी एजेंसियों ने अपने-अपने अनुमान में महागठबंधन को बढ़त दिलाई है। आरजेडी लीडर व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से दोनों ही स्थितियों में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है।

काउटिंग के बाद जैसे ही रुझान आने शुरू होंगे, जीत-हार की संभावनाओं के आधार पर कैंडिडेट्स और विभिन्न दलों के समर्थकों की ओर से अभिव्यक्ति भी सड़कों पर दिख सकती है। काउटिंग में जो आगे चल रहा होगा, उसके समर्थक उत्साह में सड़कों पर अनुचित प्रदर्शन भी कर सकते हैं। इसलिए आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए अनुशासन की गाइडलाइन जारी की है।

संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है रिजल्ट

आरजेडी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से हिदायत दी गई है कि राजद के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह अनुशासन बनायें रखें। एक दिन बाद मंगलवार को चुनाव रिजल्ट आने हैं। रिजल्ट कुछ भी हो सकते हैं। दोनों ही हालात को पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग नहीं करनी है। दूसरे दल अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार नहीं करना है। इस तरह का व्यवहार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

आम जन की सुविधा और उनके उत्थान का रखना है ख्याल

आरजेडी ने कहा है कि नतीजे पक्ष में आएं या खिलाफ में, हमारी राजनीति की परिधि या रास्ते में केवल आम जन की सुविधा और उनके उत्थान का ख्याल ही रहना चाहिए। ऐसे में परिणाम कैसा भी हो हमें धैर्य बनाए रखना है ।अनुचित प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं करना है। आरजेडी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि -अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। किसी कीमत पर ये स्वीकार्य नहीं।