इंडिया में आतंकी हमला करने की फिराक में है इस्लामिक स्टेट, साजिश रच रहे आत्मघाती हमलावर रूस में अरेस्ट

रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े Sk सुसाइड बॉम्बर को अरेस्ट किया है, जो इंडिया में हमला करने की फिराक में था। न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने रूसी संघीय सुरक्षा सर्विस (FSB) के अफसरों के हवाले से यह जानकारी दी है।   जिस हमलावर को रूसी अफशरों ने पकड़ा है, वह भारतीय लीडरशिप के अभिजात वर्ग के खिलाफ आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था।

इंडिया में आतंकी हमला करने की फिराक में है इस्लामिक स्टेट, साजिश रच रहे आत्मघाती हमलावर रूस में अरेस्ट
  • भारत के टॉप नेताओं पर हमले का प्लान

मॉस्को। रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े Sk सुसाइड बॉम्बर को अरेस्ट किया है, जो इंडिया में हमला करने की फिराक में था। न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने रूसी संघीय सुरक्षा सर्विस (FSB) के अफसरों के हवाले से यह जानकारी दी है। 
 जिस हमलावर को रूसी अफशरों ने पकड़ा है, वह भारतीय लीडरशिप के अभिजात वर्ग के खिलाफ आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था।

यह भी पढ़ें:धनबाद: मारवाड़ी संगठन की मजबूती पर सभी लेवल से किया जायेगा कार्य

आत्मघाती हमलावर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का सदस्य है। व भारत के नेतृत्व अभिजात वर्ग में से एक के खिलाफ आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था। ऑथरिटी ने एक बयान में कहा, 'रूस के FSB ने रूस में प्रतिबंधित इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य की पहचान कर उसे कस्टडी में लिया। यह मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश का मूल निवासी है। इसने इंडिया के सत्तारूढ़ दलों के प्रतिनिधियों में से एक के खिलाफ खुद को उड़ाकर एक आतंकवादी कार्य करने की प्लैान बनाई थी।' बयान में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए आतंकी को आईएस नेताओं में से एक ने तुर्किए में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था।

साइबर स्पेस पर रखी जा रही निगरानी

इस्लामिक स्टेट और इसकी सभी अभिव्यक्तियों को आतंकवादी संगठन के रूप में अधिसूचित किया गया है।सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है।होम मिनिस्टरी के अनुसार, आईएस अपनी विचारधारा को प्रचारित करने के लिए विभिन्न इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहा है। इस संबंध में संबंधित एजेंसियों द्वारा साइबर स्पेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।