धनबाद: मारवाड़ी संगठन की मजबूती पर सभी लेवल से किया जायेगा कार्य

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि धनबाद जिला में जितने भी मारवाड़ी संगठन है सभी को एक साथ जोड़कर संगठन को मजबूती से कार्य किया जायेगा। श्री अग्रवालकी अध्यक्षता में रविवार को सरायढे़ला स्थित लंदन स्ट्रीट में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया है।

धनबाद: मारवाड़ी संगठन की मजबूती पर सभी लेवल से किया जायेगा कार्य
  • मारवाड़ी समाज के बच्चों को समाज की ओर से मिलेगी छात्रवृत्ति 

धनबाद। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि धनबाद जिला में जितने भी मारवाड़ी संगठन है सभी को एक साथ जोड़कर संगठन को मजबूती से कार्य किया जायेगा। श्री अग्रवालकी अध्यक्षता में रविवार को सरायढे़ला स्थित लंदन स्ट्रीट में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया है। 

यह भी पढ़ें:बोकारो: BSL जमीन पर अवैध कब्जा कर बना है चिन्मय विद्यालय, 29 अगस्त तक जमीन खाली करने का नोटिस
कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज के किसी भी कार्य में सभी लोगों का सहयोग रहेगा। समिति की ओर से जिले के सभी मारवाड़ी को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में दो कदम आगे बढ़कर  मारवाड़ी समाज के बच्चों को समाज की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

बताया गया कि देखा गया है कि समाज के अंतर्गत कुछ ऐसे बच्चे भी है जो दसवीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा पाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों को समाज की ओर से विशेष सुविधा दी जायेगी।  समाज की ओर से छात्रावास बनाने का भी निर्णय लिया गया है। संगठन की ओर से डाक्टर की टीम बनाकर समाज से जुड़े लोगों के घर-घर स्वास्थ्य से संबंधित काउंसिलिंग की जाएगी। संगठन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। हमारे समाज में पुरानी परंपरा जो हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है उसे वर्तमान समय के बच्चों को सप्ताह में एक दिन बताने का अभियान चलाया जायेगा। ताकि पुरानी परंपरा को भविष्य में बचाएं रख सके।