धनबाद: बेलगड़िया फेस-IV में नया ओपी तैयार, SSP–DC ने किया निरीक्षण, जल्द मिलेगी तेज़ पुलिस सेवा

धनबाद के बेलगड़िया फेस-IV में बने नए ओपी का SSP और DC ने संयुक्त निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था, भवन संरचना और कार्य प्रगति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों ने ओपी को जल्द पूरी तरह सक्रिय करने का निर्देश दिया।

धनबाद: बेलगड़िया फेस-IV में नया ओपी तैयार, SSP–DC ने किया निरीक्षण, जल्द मिलेगी तेज़ पुलिस सेवा
निरीक्षण करते डीसी-एसएसपी।

धनबाद। बेलगड़ियाफेस-IV में निर्मित नए आउट पोस्ट (O.P) का SSP प्रभात कुमार व DC आदित्य रंजन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिले में बेहतर विधि-व्यवस्था और त्वरित पुलिसिंग की दिशा में यह ओपी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

यह भी पढ़ें:धनबाद में लॉ एंड ऑडआर्र को ले हाई-लेवल मीटिंग, IG ने क्राइम कंट्रोल में पुलिस की सक्रियता को सराहा

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भवन की संरचना, सुरक्षा मानकों, कमरों के निर्माण की गुणवत्ता, तकनीकी सुविधाओं एवं कार्य प्रगति का बारीकी से आकलन किया। SSP ने कहा कि नया ओपी क्षेत्र में बढ़ती आबादी और सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए एक अहम कदम है।

अधिकारियों ने संबंधित विभागीय इंजीनियरों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि— ओपी को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जाए। वायरिंग, फर्निशिंग, संचार उपकरण और अन्य तकनीकी संसाधनों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर तैनाती की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ओपी के सक्रिय होने से स्थानीय निवासियों को त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया, बेहतर गश्त और शिकायतों के समाधान में तेजी मिलेगी। बेलगडिया व आसपास के फेस-IV क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए यह ओपी क्षेत्र की सुरक्षा को नई मजबूती देगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक कदम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि नया ओपी क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बेहतर करेगा।