बंगाल–झारखंड में अवैध कोयला नेटवर्क पर ईडी का एक्शन, धनबाद में एलबी सिंह व अनिल गोयल समेत 40 ठिकनों पर रेड
ईडी ने झारखंड और बंगाल में अवैध कोयला खनन–तस्करी नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। 40 से अधिक ठिकानों पर रेड, धनबाद में कारोबारी एलबी सिंह के घर दो घंटे तक कुत्तों के कारण ड्रामा, बंगाल में भारी कैश–जेवरात जब्त। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
- धनबाद में एलबी सिंह के घर दो घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा
- धनबाद में कुत्तों से घेरा बना एलबी सिंह ने ईडी को रोका
- बंगाल में भारी मात्रा में कैश–जेवरात बरामद
- दोनों राज्यों में अवैध खनन–तस्करी नेटवर्क पर सबसे बड़ी कार्रवाई
कोलकाता/रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह अवैध कोयला खनन, चोरी और तस्करी से जुड़े बहुचर्चित नेटवर्क के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। धनबाद में एलबी सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका समेत अन्य के लगभग 18 ठिकानों पर रेड टल रहा है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: बेलगड़िया फेस-IV में नया ओपी तैयार, SSP–DC ने किया निरीक्षण, जल्द मिलेगी तेज़ पुलिस सेवा

बंगाल के कई जिलों—दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता—सहित झारखंड के 18 महत्वपूर्ण ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, भारी मात्रा में कैश, जेवरात और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये गये हैं।
झारखंड में 18 जगहों पर रेड: एलबी सिंह, अनिल गोयल, अमर मंडल निशाने पर
ईडी रांची जोनल ऑफिस की टीम झारखंड में कुल 18 लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिन लोगों के ठिकानों पर रेड चल रही है, उनमें शामिल हैं— बीसीसीएल के चर्चित ठेकेदार एलबी सिंह, कोयला कारोबारी अनिल गोयल, संजय उद्योग ग्रुप, अमर मंडल, नरेंद्र खरका सहित अन्य। इन सभी पर बड़े पैमाने पर कोयला चोरी, अवैध परिवहन और सरकारी राजस्व को सैकड़ों करोड़ रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप है।

धनबाद में एलबी सिंह के घर हाई-वोल्टेज ड्रामा — कुत्तों को खोलकर रोका ईडी की टीम को
धनबाद के सरायढेला स्थित एलबी सिंह देवबिला आवास पर सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम पहुंची, लेकिन यहाँ अप्रत्याशित ड्रामा देखने को मिला। जैसे ही ईडी की टीम उनके घर पहुंची, उन्होंने अपने पालतू कुत्तों को छोड़ दिया। कुत्तों की वजह से ईडी अफसरों और अर्धसैनिक बलों की टीम आवास के अंदर प्रवेश नहीं कर पाई। टीम लगभग दो घंटे तक मुख्य गेट के बाहर फंसी रही। अंततः लंबी बातचीत के बाद एलबी सिंह ने कुत्तों को बांधा और गेट खोला, जिसके बाद ईडी टीम घर के अंदर घुसी और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान वह दस्तावेजों व डिजिटल डाटा को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे।
धनबाद के कई ठिकानों पर ईडी की एक साथ छापेमारी
धनबाद में जिन लोकेशनों पर छापेमारी हुई, उनमें शामिल हैं— सरायढेला, देवबिला में एलबी सिंह का आवास, बैंक मोड़ स्थित शांति भवन, निरसा के तालडांगा में बिनोद महतो का ठिकाना, भूली में सन्नी केशरी का स्थान व कोयला आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यालय। ईडी अधिकारियों के अनुसार, इस नेटवर्क का संबंध कोयला चोरी, परिवहन और BCCL के टेंडर घोटालों से है।
पशिचम बंगाल में 24 ठिकानों पर छापे — भारी मात्रा में कैश–जेवरात बरामद
कोलकाता जोन की टीम पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 24 ठिकानों पर तलाशी कर रही है। यहां जिन लोगों के परिसरों पर रेड चल रही है, उनमें शामिल हैं—
नरेंद्र खरका
युधिष्ठिर घोष
कृष्ण मुरारी कयाल
अनिल गोयल समूह से जुड़े ठिकाने
ईडी को शुरुआती तलाशी में भारी मात्रा में कैश, सोना और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।
अवैध कोयला स्कैम के तार कई राज्यों से जुड़े
ईडी के अनुसार, इस पूरे रैकेट में—
अवैध खनन
ट्रांसपोर्टेशन
कोयले का गैर-कानूनी स्टोरेज
नकद लेन-देन
फर्जी टेंडर प्रक्रिया
जैसी कई गतिविधियाँ शामिल हैं, जो सरकार को सैकड़ों करोड़ का नुकसान पहुंचा चुकी हैं।
कोयला कारोबारियों व अधिकारियों में खलबली
ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद झारखंड व बंगाल के कोयला कारोबारियों, परिवहन ठेकेदारों और संबद्ध अधिकारियों में अफरा-तफरी मची हुई है। एजेंसी फिलहाल दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और बैंक अकाउंट्स की जांच कर रही है।
क्या आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां?
सूत्रों के अनुसार, ईडी इस केस में कई बड़े नामों को चिन्हित कर चुकी है, इसलिए आने वाले दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारियों की संभावना है।






