धनबाद में लॉ एंड ऑडआर्र को ले हाई-लेवल मीटिंग, IG ने क्राइम कंट्रोल में पुलिस की सक्रियता को सराहा

धनबाद में IG सुनील भाष्कर की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक। संपत्ति मूलक अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था मजबूती और अपराधियों पर CCA कार्रवाई के निर्देश।

धनबाद में लॉ एंड ऑडआर्र को ले  हाई-लेवल मीटिंग, IG ने क्राइम कंट्रोल में पुलिस की सक्रियता को सराहा
अपराधियों पर CCA कार्रवाई के निर्देश।
  • बढ़ती चौकसी पर दी तारीफ, संपत्ति अपराधों पर सख्त रणनीति लागू
  • चोरी–लूट जैसे संपत्ति मूलक अपराधों पर कड़ी नजर
  • पेट्रोलिंग बढ़ाने और अपराधियों पर CCA की कार्रवाई को मिले सख्त निर्देश

धनबाद। समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुनील भाष्कर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:Bihar : मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

क्राइम कंट्रोल पर विस्तृत चर्चा, हालिया घटनाओं का बिंदुवार विश्लेषण

बैठक में IG ने धनबाद जिले में हाल के दिनों में दर्ज किये गये अपराधों का विस्तृत बिंदुवार विश्लेषण किया। विशेषकर संपत्ति मूलक अपराध— चोरी, लूट, छिनतई, गृहभेदन जैसे मामलों पर विशेष समीक्षा की गई। IG ने कहा कि धनबाद पुलिस ने पिछले महीनों में अपराध नियंत्रण में सराहनीय प्रदर्शन किया है और जिले में काफी हद तक शांति-व्यवस्था कायम है।

संपत्ति मूलक अपराधों की रोकथाम पर कड़े निर्देश: CCA और निगरानी बढ़ाने का आदेश

मीडिया को संबोधित करते हुए IG सुनील भाष्कर ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया गया है।

मुख्य निर्देशों में शामिल है
अपराधी प्रवृति वालों पर CCA (Crime Control Act) की कार्रवाई
जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की सतत निगरानी
 पुराने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन
 सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर कानूनी नकेल कसने की कार्रवाई

IG ने कहा कि जिले में सक्रिय कई संगठित गिरोहों पर कार्रवाई की गई है, जिससे संपत्ति अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है। यह धनबाद पुलिस की सक्रियता और तत्परता को दर्शाता है।

 पेट्रोलिंग व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा

समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि: क्षेत्र में रात और दिन दोनों समय पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, पेट्रोलिंग पार्टियां अधिक सक्रिय रहें, सिटी हॉक्स टीम लगातार मूवमेंट में रहे, वरिष्ठ अधिकारी गश्ती दल की मॉनिटरिंग करेंगे। IG ने कहा कि इससे अपराधियों में भय का वातावरण बनेगा और आम लोग अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।

 विधि-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल

यह समीक्षा बैठक धनबाद में अपराध रोकथाम, कानून-व्यवस्था सुधार, और पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। धनबाद पुलिस आने वाले दिनों में संपत्ति मूलक अपराधों पर और प्रभावी तरीके से कार्रवाई करेगी।