नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के 10 दिन के अंदर हरभजन सिंह का क्रिकेट से संन्यास, कांग्रेस से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फ्रॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर किया है। देश के लिए मार्च 2016 में लास्ट इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हरभजन सिंह का टीम इंडिया से इतने लंबे समय तक दूर थे। इसके बाद यह तय था कि उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत हो चुका है। भज्जी के संन्यास की टाइमिंग ने उनकी अगली पारी को लेकर अटकलों को तेज कर दिया है।

नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के 10 दिन के अंदर हरभजन सिंह का क्रिकेट से संन्यास, कांग्रेस से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फ्रॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर किया है। देश के लिए मार्च 2016 में लास्ट इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हरभजन सिंह का टीम इंडिया से इतने लंबे समय तक दूर थे। इसके बाद यह तय था कि उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत हो चुका है। भज्जी के संन्यास की टाइमिंग ने उनकी अगली पारी को लेकर अटकलों को तेज कर दिया है।

उत्तर प्रदेश: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कानपुर में भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल, तब कौन बचायेगा तुमको...!,दी सफाई
हरभजन सिंह ने संन्यास की घोषणा ऐसे समय पर की है, जब कुछ ही महीने के बाद उनके होम स्टेट पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। बीते नौ दिन पहले ही उनकी मुलाकात पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुई थी। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए जो लिखा, उससे यह काफी हद तक साफ हो गया है कि टर्बनेटर टीम इंडिया की जर्सी उतारने के बाद जल्द ही राजनीतिक मैदान में उतर सकते हैं। 
सिद्धू ने हरभजन के साथ मुलाकात के बाद ट्विटर पर लिखा था, ''संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर... चमकते सितारे भज्जी के साथ।'' सिद्धू ने जिन संभावनाओं की ओर उस दिन इशारा किया था वह जल्द ही सामने आ सकता है। इस मुलाकात के बाद अब भज्जी के संन्यास से लगभग यह तय माना जा रहा है कि इस विधानसभा चुनाव में भज्जी कांग्रेस की ओर से विरोधियों के सामने 'दूसरा-गुगली' फेंककर 'मैच' जितवाने की कोशिश कर सकते हैं।

भज्जी दो-तीन दिन में ले सकते हैं फैसला
हरभजन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उनके भविष्य के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि साफ बताऊं तो मैं नहीं जानता कि आगे क्या होगा। मैं किस दिशा में आगे बढ़ना चाहता हूं, यह जानने के लिए दो तीन दिन चाहिए। हां, मैं समाज को वापस करना चाहता हूं। अगर मैं राजनीति से जुड़ता हूं तो कैसे या किस तरह से, मुझे इन चीजों पर भी गौर करने की जरूरत होगी क्योंकि मेरा मुख्य लक्ष्य लोगों की मदद करना है। अगर मैं राजनीति में उतरने का फैसला करता हूं तो।'

हरभजन से कांग्रेस को मिलेगा बड़ा फायदा
367 इंटरनेशनल मैचों में 711 विकेट चटका चुके भज्जी लगभग दो दशक के क्रिकेट करियर में अकेले दम पर दर्जनों मैच जितवा चुके हैं। वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। क्रिकेट के मैदान से दूर होने के बाद भी हरभजन सोशल मीडिया और टीवी कार्यक्रमों के जरिए लगातार चर्चा में बने रहते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पंजाब में इस बार कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती है। उसे एक तरफ पार्टी में गुटबाजी से लड़ना है तो दूसरी तरफ अकाली दल के अलावा आम आदमी पार्टी और बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस का सामना करना है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को कुछ ऐसे चेहरों की तलाश है जो जिनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ हो। पार्टी को उम्मीद है कि अक्सर चेहरे पर हंसी रखने वाले हरभजन युवा वोटरों को खींच सकते हैं। कांग्रेस का किला बचाने में मदद कर सकते हैं।