बिहार: छपरा के जेल सुपरिटेंडेंट के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, ढाई करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला

विजीलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छपरा के जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह के पटना, गया और छपरा के ठिकानों पर रेड मारा है। रेड में 19.40 लाख कैश, लगभग 29 लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी व जमीन डीड के 31 दस्तावेज बरामद किये गये हैं। जमीन की कीमत करीब 1.92 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। 

बिहार: छपरा के जेल सुपरिटेंडेंट के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, ढाई करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला
  • पटना, गया और छपरा ठिकानों पर रेड
  • 19.40 लाख कैश, 29 लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी,जमीन डीड के 31 दस्तावेज बरामद 

पटना। विजीलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छपरा के जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह के पटना, गया और छपरा के ठिकानों पर रेड मारा है। रेड में 19.40 लाख कैश, लगभग 29 लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी व जमीन डीड के 31 दस्तावेज बरामद किये गये हैं। जमीन की कीमत करीब 1.92 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। 

नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के 10 दिन के अंदर हरभजन सिंह का क्रिकेट से संन्यास, कांग्रेस से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
विजलेंस ब्यूरो छपरा जेल सुपरिटेडेंट की गतिविधि व अवैध कमाई पर लंबे समय से नजर रख रही थी। ठोस सबूत मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने रामाधार सिंह के खिलाफ 1,21,57,760 रुपये की इलिगल कमाई के खिलाफ निगरानी थाना में कांड संख्या 55/2021 धारा 132बी, 13(1) (बी) भ्रनिअ 1988 के तहत मामला दर्ज किया।
विजीलेंस ने केस दर्जन करने के बाद कोर्ट से सर्च वांरट हासिल की। विजीलेंस की टीम ने एक साथ गया के सिद्धार्थपुरी मानपुर स्थित चार मंजिला भवन, पटना में पुरंदरपुर स्थित फ्लैट 102 और छपरा में सरकारी आवास पर रेड मारा। गया स्थित आवास में ताला बंद मिला जिसे टीम ने तोड़ा और अंदर प्रवेश कर छानबीन की। 
बरामद संपत्ति
सोने के आधा किलो, चांदी के एक किलो के ज्वेलरी, एक सोने का बिस्कुट कीमत 29 लाख
जमीन के 31 डीड पेपर, कीमत 1.92 करोड़
24 बैंक अकाउंट जिसमे 30 लाख जमा
पोस्ट आफिस में 12.50 लाख जमा
12 एलआइसी, प्रतिवर्ष दो लाख प्रीमियम
भारती एक्सा लाइफ में 75 हजार प्रतिवर्ष का निवेश
म्युचुअल फंड में पांच लाख का निवेश
एक स्कार्पियो कीमत 11 लाख रुपये 
विजीलेंस ने जानकारी दी कि आरोपी रामाधार सिंह के ठिकानों से 19.40 लाख कैश, आधा किलो सोना, एक किलो चांदी के 29 लाख रुपये मूल्य के ज्वेलरी बरामद किया है। इनमें दो सोने की ईंट भी शामिल है।जमीन के 31 डीड पेपर भी बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत 1.92 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 24 बैंक अकाउंट जिसमें लगभग 30 लाख, पोस्ट आफिस में 12.50 लाख, 12 एलआइसी पालिसी बजाज एलियांज एवं भारती एक्सा लाइफ में निवेश के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। रामाधार ने म्युचुअल फंड तथा शेयर में पांच लाख के निवेश से जुड़े दस्तावेज इसके अलावा 11 लाख रुपये मूल्य की एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
उल्लेखनीय है कि रामाधार सिंह अगस्त 2021 में हीं छपरा मंडल कारा सुपरिटेंडेट प्रभार लिये थे। इसके पूर्व वे बेतिया जेल के सुरिटेंडेंट थे।