दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना IAS दंपती को पड़ा महंगा, लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश हुआ ट्रांसफर

नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना आइएएस अफसर और उनकी आइएएस वाइप दोनों को महंगा पड़ा है। स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाली खबर वायरल होने के बाद सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने दोनों का ट्रांसफर कर दिया है। एक को लद्दाख व दूसरे को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है।

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना IAS दंपती को पड़ा महंगा, लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश हुआ ट्रांसफर

नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना आइएएस अफसर और उनकी आइएएस वाइप दोनों को महंगा पड़ा है। स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाली खबर वायरल होने के बाद सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने दोनों का ट्रांसफर कर दिया है। एक को लद्दाख व दूसरे को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है।

Gangs of Wasseypur: गैंगस्टर प्रिंस खान की मां नासरीन पुलिस पर लगाये कई आरोप, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

IAS संजीव खिरवार और उनकी वाइफ रिंकू दुग्गा को त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में दिल्ली से लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया गया है। आइएएस अफसर और उनकी वााइफ पर आरोप है कि अपने कुत्ते के साथ वाक करने त्यागराज स्टेडियम आया करते थे, जिस कारण खिलाड़ियों और कोच को प्रैक्टिस करने में परेशानी होती थी। प्रैक्टिस में आ रही रुकावट की वजह से परेशान कुछ खिलाड़ियों ने अपना ट्रांसफर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में करवा लिया है।

समय से पहले स्टेडियम छोड़ने पर मजबूर थे खिलाड़ी

गौरतलब है कि आइएएस अधिकारी को घूमने में दिक्कत ना हो उसके लिए शाम सात बजे ही खिलाड़ियों को स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता है ताकि अधिकारी वहां अपने कुत्ते के साथ वाक कर सकें। इस कारण खिलाड़ियों की रूटीन ट्रेनिंग पर बुरा असर पड़ रहा है। संजीव खिरवार 1994 बैच के आइएएस अफसर हैं।  त्यागराज स्टेडियम वर्ष- 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाया गया था। इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबाल खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं।

प्रधानसचिव और संभागीय आयुक्त के पद पर थे नियुक्त

1994 बैच के आइएएस अफसर खिरवार दिल्ली में प्रधान सचिव (राजस्व) और संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात थे। खिरवार ने 2009 और 2014 के बीच महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है। तब उन्हें वाणिज्य मंत्रालय में तैनात किया गया था। 2018 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के सचिव के रूप में दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था। पिछले कुछ सालों में वे पर्यावरण, सामान्य प्रशासन और राजस्व विभागों में तैनात रहे हैं।