धनबाद: सुदामडीह न्यू माइनस फायरिंग व मारपीट मामले में एक जेल गया, सात नेम्ड समेत 11 के खिलाफ FIR

सुदामडीह न्यू माइनस कॉलोनी के शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान परिसर के पास बुधवार की देर रात हुई मारपीट व फायरिंग मामले में  पुलिस ने सूरज कुमार नामक युवक को जेल भेज दी है। मामले में मनीष भारती उर्फ पप्पू की कंपलेन पर सात नेम्ड समेत 11 के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।

धनबाद: सुदामडीह न्यू माइनस फायरिंग व मारपीट मामले में एक जेल गया, सात नेम्ड समेत 11 के खिलाफ FIR

धनबाद। सुदामडीह न्यू माइनस कॉलोनी के शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान परिसर के पास बुधवार की देर रात हुई मारपीट व फायरिंग मामले में  पुलिस ने सूरज कुमार नामक युवक को जेल भेज दी है। मामले में मनीष भारती उर्फ पप्पू की कंपलेन पर सात नेम्ड समेत 11 के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। घटना को लेकर टेंशन बना हुआ है। 

मामले में मनीष की कंपलेन पर सुदामडीह पुलिस स्टेशन में नामजद सूरज कुमार, भूटन सिंह सुड्डू, आकाश चौधरी, विकेश रवानी, अमरनाथ महतो, उमेश रवानी, सुरेश रवानी व चार अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में नेम्ड लोगों की खोज में रेड कर रही है। पुलिस की भय से आरोपी अंडरग्राउंड हो गये हैं। घटना को लेकर एरिया में दोनों पक्षों में दुबारा भिड़ंत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। 
पुरानी विवाद को लेकर हुई मारपीट अब राजनीतिक विवाद का रुप ले रहा है। पीड़ित मनीष के पक्ष में दबंग घराने से जुड़े युवकों की टोली गुरुवार को सुदामडीह पहुंची थी। ये लोग बीजेपी समर्थक बताये जा रहे हैं। आरोपी पक्ष की तरफ से कुछ कांग्रेसी पुलिस में पैरवी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात मारपीट,फायरिग व जानलेवा हमला की बात कही गयी है। मौके से एक बाइक जब्त कर सूरज कुमार नामक युवक को लोगों ने पकड़ पुलिस के सौंप दिया था।