धनबाद: नीरज तिवारी की मर्डर का आरोपी शूटर शुभम यादव अरेस्ट, JMM लीडर कारू यादव का है ड्राइवर

कतरास पुलिस ने नीरज तिवारी मर्डर केस में फरार शूटर शुभम यादव को बिहार में बाढ़ के अथमलगोला से अरेस्ट कर लिया है। सोनारडीह निवासी शुभम यादव जेएमएम लीडर कारू यादव का ड्राइवर था।

धनबाद: नीरज तिवारी की मर्डर का आरोपी शूटर शुभम यादव अरेस्ट, JMM  लीडर कारू यादव का है ड्राइवर
नीरज तिवारी (फाइल फोटो)।
  • बाढ़ से पकड़ाया शूटर
  • आशीष रंजन व अमर रवानी की खोज में ताबड़तोड़ रेड

धनबाद। कतरास पुलिस ने नीरज तिवारी मर्डर केस में फरार शूटर शुभम यादव को बिहार में बाढ़ के अथमलगोला से अरेस्ट कर लिया है। सोनारडीह निवासी शुभम यादव जेएमएम लीडर कारू यादव का ड्राइवर था।

धनबाद: जज उत्तम आनंद मौत मामले में CBI ई को मिली नई क्लू ! ऑटो ड्राइवर से फिर पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी
शूटर को बिहार से अरेस्ट कर मंगलवार की शाम कतरास लाया गया। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू और कतरास थानेदार रासबिहारी लाल ने शूटर शुभम से पूछताछ की। पुलिस ने शुभम से उसके सा  शूटर हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी आशीष रंजन तथा गोधर निवासी अमर रवानी के बारे में भी भी  पूछताछ की। आशीष व अमर फरार चल रहा है। दोनों की खोज में  ताबड़तोड़ रेड जारी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आशीष वाराणसी, जबकि अमर बिहार में छिपा हुआ है।

साहिबंगज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामला: CBI ने की रूपा के क्वार्टर की जांच,पड़ोसियों से पूछताछ
पुलिस ने नीरज मर्डर केस में मास्टर माइंडरानीबाजार निवासी रौनक गुप्ता के साथ आकाशकिनारी निवासी दिलीप यादव, भगत मुहल्ला निवासी गणेश गुप्ता, सुजल गुप्ता, प्रिंस स्वर्णकार तथा शूटर आशीष के भाई हीरापुर निवासी प्रियरंजन उर्फ गोलू को जेल भेज दिया है। एक आरोपी गुजराती मुहल्ला निवासी रोहित गुप्ता का निचितपुर हॉस्पीटल में पुलिसक स्टडी में इलाज चल रहा है। 
फ्लैश बैक
कतरास के राजस्थानी धर्मशाला के समीप दो सितंबर की रात ताबड़तोड़ फायरिंग में  नीरज तिवारी को चार गोली लगी थी। आनन-फानन में नीरज को हॉस्पीटल ले जाया गया जहांडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। फायरिंग में कथित रुप से  में रौनक गुप्ता और राहुल गुप्ता को भी गोली लगी थी। दोनों का पुलिस कस्टडी में इलाज रहा था। नीरज के भाई ने मामले में शूटर अमिन सिंह के इशारे पर रौनक गुप्ता व नीरज गुप्ता समेत अन्य लोगों द्वारा मर्डर कराने का आरोप लगाया गया था।