धनबाद: जज उत्तम आनंद मौत मामले में CBI ई को मिली नई क्लू ! ऑटो ड्राइवर से फिर पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में जेल में बंद लखन वर्मा एवं उसके सहयोगी राहुल वर्मा से सीबीआई फिर पूछताछ करेगी। सीबीआई क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने इस संबंध में एसडीजेएम की कोर्ट में आवेदन दिया है। 

धनबाद: जज उत्तम आनंद मौत मामले में CBI ई को मिली नई क्लू ! ऑटो ड्राइवर से फिर पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी

धनबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में जेल में बंद लखन वर्मा एवं उसके सहयोगी राहुल वर्मा से सीबीआई फिर पूछताछ करेगी। सीबीआई क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने इस संबंध में एसडीजेएम की कोर्ट में आवेदन दिया है। 

झारखंड को चार नये IPS, ट्रेनिंग के लिए चाईबासा, लातेहार, पलामू व गुमला जिले में पोस्टिंग
एसडीजेएम शिखा अग्रवाल का ट्रांसफर हो जाने के कारण कोर्ट खाली है। इस कारपण द्वारा सीबीआई के उस आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसडीजेएम की कोर्ट में नये अफसर के पदभार ग्रहण करने के बाद ही इस आवेदन पर कोई कार्रवाई हो सकेगी। सीबीआई इस बार ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा एवं उसके सहयोगी राहुल वर्मा से ऑटो चोरी के संबंध में पूछताछ करेगी।

झारखंड: सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे, दुर्गा पूजा पंडाल भी बन सकेंगे, क्लास छह से ऊपर रेगुलर पढ़ाई

सीबीआइ ने जज उत्तम आनंद की मर्डर के अलावा दो अनये एफआइआर भी दर्ज किये हैं। इनमें एक ऑटो चोरी से संबंधित है तथा दूसरा मोबाइल चोरी से। ऑटो चोरी का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। ऑटो चोरी के मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए कोर्टमें आवेदन दाखिल किया गया है। ऑटो चोरी के मामले में आरोपियों को रिमांड की गई है।

धनबाद स्टेशन के फुटेज से घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति का मिला चेहरा !
बताया जाता है कि सीबीआई ने घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को ढूंढ़ निकाला है। एक अधेड़ की खोजबीन कई दिनों से जारी थी। सीबीआई ने उस व्यक्ति को भी बंगाल से ढूंढ़ निकाला है। उससे सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। हालांकि कोई ठोस सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि धनबाद स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में कई दिनों तक माथापच्ची के बाद उस व्यक्ति को सीबीआई ढूंढ़ने में सफल रही है। सीबीआई ने घटनास्थल का कॉल डंप निकाला है।आसपास के मोबाइल टावर में जितने लोगों का भी मोबाइल नंबर एक्टिव मिला है, सीबीआई उन सभी को नोटिस देकर सिंफर गेस्ट हाउस बुला कर पूछताछ कर रही है। अभी तक सीबीआई सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआइ ने बरोरा पुलिस स्टेशन के माध्यम  से नोटिस भिजवा कर सीबीआई ने मंगलवार को बरोरा क्षेत्र के 11 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है।