धनबाद: जीटी रोड पर डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, आर्म्स के साथ पांच क्रिमिनल अरेस्ट

कोयला राजधानी धबाद के के जीटी रोड पर विभिन्न वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने गैंग के पांच क्रिमिनलों को आर्म्स व कार समेत अरेस्ट किया है। एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में  यह जानकारी दी।

धनबाद: जीटी रोड पर डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, आर्म्स के साथ पांच क्रिमिनल अरेस्ट

धनबाद। कोयला राजधानी धबाद के के जीटी रोड पर विभिन्न वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने गैंग के पांच क्रिमिनलों को आर्म्स व कार समेत अरेस्ट किया है। एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में  यह जानकारी दी।

धनबाद: सातवीं क्लास की सुमन कुमारी को सबसे पहले मिला बच्चों का कोरोना वैक्सीन


एसएसपी ने बताया जाता है कि 13 मार्च 2022 की रात गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के फुफुआडीह स्थित मेवात होटल के पास खड़े वाहनों से क्रिमिवलों द्वारा डीज़ल चोरी की जा रही थी। वाहन चालकों व आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर क्रिमिनल सेंट्रो कार से फ़रार हो गये। पुलिस टीम ने 15 मार्च की रात भीतीया पुल के पास कोलकाता लेन पर दो चार पहिया वाहन में सवार पांच क्रिमिनलों को दबोचा। रात्रि व अंधेरे का लाभ उठाकर चार क्रिमिनल भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गये क्रिमिनलों के पास से एक बिना नंबर के सैंटरो कार तथा शेवरले कार( JH10AA 7088) जब्त किया गया।

पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस पूछताछ के क्रम में अपराधियों के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जीटी रोड पर हथियार का भय दिखाकर वाहनों से डीजल लूटपाट की जाती है। 13 मार्च की रात्रि मेवात होटल के सामने किसी अपराध के द्वारा डीजल चोरी के दौरान भागने के क्रम में फायरिंग की गई थी वाहनों एवं अपराधियों की तलाशी लिए जाने पर गैलन में 180 लीटर डीजल, विभिन्न पंजीयन संख्या अंकित नंबर प्लेट, डीजल मापने का निकालने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण, एक अवैध देशी पिस्तौल एक, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
बकौल एसएसपी इन क्रिमिनलों में प्रदीप हाजरा ,ओम प्रकाश रजवार ,दीपक सिंह ,पंकज महतो और कलीम मियां शामिल है।गैंग में शामिल प्रदीप हाजरा और ओम प्रकाश का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। गोविंदपुर व बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ है। एसएसपी ने बताया कि इस गैंग खुलासा करने वाली पुलिस टीम में में डीएसपी अमर पांडेय ,गोविंदपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश सिंह ,बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआई रोहित कुमार सिंह, दीपक कुमार और नीतीश अश्वनी व अन्य पुलिस जवान शामिल थे।