धनबाद: सातवीं क्लास की सुमन कुमारी को सबसे पहले मिला बच्चों का कोरोना वैक्सीन

देश भर में बुधवार को 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ। धनबाद में भी बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान धनबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर  जफरुल्लाह ने किया।

धनबाद: सातवीं क्लास की सुमन कुमारी को सबसे पहले मिला बच्चों का कोरोना वैक्सीन

धनबाद। देश भर में बुधवार को 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ। धनबाद में भी बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान धनबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर  जफरुल्लाह ने किया।

बिहार बोर्ड के 12वीं में 80.15% स्टूडेंट पास,ई-रिक्शा चलाने वाले के बेटा संगम राज बना आर्ट्स का टॉपर ,
वैक्सीन लेने के लिए आए बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल। मध्य विद्यालय खरीकाबाद, कुसुंडा की सातवीं क्लास की छात्रा सुमन कुमारी धनबाद में सबसे पहले वैक्सीन लेने वाली भाग्यशाली बनी। टीम ने सुमन को पहला वैक्सीन लगाया। वैक्सीनलेने के बाद बच्चों में खुशी का आलम रहा। बच्चों को इलाके की सहिया साथी यहां लेकर आई है। सबसे पहले तीन लड़कियों को वैक्सीन देकर इसकी शुरुआत की गई।

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

उद्घाटन के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह बच्चों के लिए बनाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनबाद में फिलहाल बुधवार को वैक्सीन लगाया जा रहा है। सदर अस्पताल में भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अन्य प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीम तैनात की जा रही है। होली को लेकर फिलहाल स्कूल बंद हो रहे हैं, ऐसे में होली के बाद वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी किया जायेग। जिला वैक्सीनेशन अफसर डॉ संजीव कुमार ने अधिक से अधिक बच्चों को वैक्सीनेशन से जुड़ने की अपील की।