धनबाद: मासस के जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान और BCKU लीडर सुरेश गुप्ता को पुलिस ने किया अरेस्ट

बीसीसीएल मैनेजमेंट द्वारा सीके डब्लू साइडिंग को बंद करने  व विस्थापन के सवाल पर आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता को तिसरा पुलिस ने लोदना में उनके आवास से अरेस्ट कर लिया।

धनबाद: मासस के जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान और BCKU लीडर सुरेश गुप्ता को पुलिस ने किया अरेस्ट

धनबाद। बीसीसीएल मैनेजमेंट द्वारा सीके डब्लू साइडिंग को बंद करने के विरोध में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और मासस के मजदूरों गोलकडीह में कोयला ढुलाई को रोक  रखा है। साइडिंग बंद करने  व विस्थापन के सवाल पर आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता को तिसरा पुलिस ने लोदना में उनके आवास से अरेस्ट कर लिया। वहीं मासस के जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान, कामता पासवान को गोलकडीह यज्ञ धौड़ा, राम प्रसाद यादव को डिस्को नगर श्रमिक कल्याण, शंकर रवानी को मोहरीबांध से रात को पकड़ा है। 

यह भी पढ़ें: धनबाद: रैयतों के अधिकार को नजरअंदाज ना करें BCCL मैनेजमेंट: रणविजय सिंह
बीसीसीएल बस्ताकोला मैनेजमेंट के अजय कुमार की ओर से उक्त सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था। सरकारी काम में व्यवधान डालने, उनके ट्रांसपोर्टिंग वाहन को जबरन रोककर धमकी देने, रंगदारी मांगने आदि आरोप में तिसरा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया है। साइडिंग को चालू करने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रशासन और आंदोलनकारी दिन भर आमने-सामने रहे। एक्स एमएलए अरुप चटर्जी भी पहुंचे थे। 
बीसीकेयू का प्रदर्शन

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और मासस के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में में शुक्रवार को बेरा दोबारी कोलियरी ऑफिसके समक्ष मजदूरों ने प्रदर्शन किया। गोलकडीह लोडिंग पॉइंट के पास मजदूर नेता सबुर गोराई, बबलू महतो, प्रहलाद महतो, एएम पाल आदि जमे रहे। निरसा के एक्सएम एलए अरूप चटर्जी ने कहा कि प्रशासन जितनी भी गिरफ्तारी कर लें। आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। कोयला की ढुलाई नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए जो भी करना होगा करेंगे। जब तक साइडिंग चालू नहीं होगी, यहां के मजदूरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी, आंदोलन जारी रखेंगे। ठेकेदार और प्रबंधन के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है।