धनबाद: बैंक मोड़ में सीए व व्यवसाइयों के ठिकानों पर पुलिस रेड, नक्सली फंडिंग की आशंका 

कोयला राजधानी धनबाद से हवाला माध्यम से नक्सलियों तक पैसा पहुंचाने की आशंका हैं। मामले में बैंकमोड़ पुलिस ने मंगलवार को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस समेत आधा दर्जन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेड की।

  • हवाला माध्यम से माओवादियों को पैसा पहुंचाने का आरोप
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिनव कन्नौजिया के ऑफिस से पैसे के लेनदेन से संबंधित कागजात मिले

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद से हवाला माध्यम से नक्सलियों तक पैसा पहुंचाने की आशंका हैं। मामले में बैंकमोड़ पुलिस ने मंगलवार को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस समेत आधा दर्जन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेड की। पुलिस रेड में लेनदेन से संबंधित कागजात मिलने की चर्चा है। पुलिस बैंक मोड़ मटकुरिया रोड के जया कॉम्प्लेक्स के सेकेंड फ्लोर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिनव कन्नौजिया, मटकुरिया में उत्सव जैन तथा बैंकमोड़ के अशोक नगर में एक बिजनसमैन के ऑफिस समेत आधा दर्जन जगहों पर रेड की है। पुलिस को चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिनव कन्नौजिया के यहां से पुलिस को पैसे के लेनदेन से जुड़े कुछ कागजात मिलने की बात कही जा रही है। 
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा है कि हवाला के जरिये पैसा देने की सूचना पर सीए के ऑफिस व अन्य प्रतिष्ठानों में रेड की गयी है। पुलिस को कुछ कागजात मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि सीए अभिनव कन्नौजिया कोल ट्रेडिंग का काम भी करते हैं। इंटेलिजेंस की सूचना मिली थी कि सीए अभिनव कन्नौजिया सहित बैंक मोड़ के आधा दर्जन बिजनसमैन नक्सली संगठन और क्रिमिनलों को हवाला के जरिये आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं। इसी सूचना पर बैंकमोड़ पुलिस रेड की है। हलांकि पुलिस को कहीं से कैश बरामद नहीं हुआ है।उत्सव जैन मटकुरिया में रहते हैं। कृषि बाजार में राशन की दुकान है।