धनबाद : बस्ताकोला में BCCL की तीन मंजिले आवास पर इलिगल कब्जा,ऑनलाइन कंपलेन

बीसीसीएल की बस्ताकोला एरिया के चांद कुइयां पांच नंबर में बने तीन मंजिला आवास का गैर बीसीसीएल कर्मी द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की ऑनलाइन कंपलेन गयी है। कोयला भवन की टीम मौक पर पहुंच जांच की है।

धनबाद : बस्ताकोला में BCCL की तीन मंजिले आवास पर इलिगल कब्जा,ऑनलाइन कंपलेन

धनबाद। बीसीसीएल की बस्ताकोला एरिया के चांद कुइयां पांच नंबर में बने तीन मंजिला आवास का गैर बीसीसीएल कर्मी द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की ऑनलाइन कंपलेन गयी है। कोयला भवन के सीनियर सिक्योरिटी मैनेजर मेजर एसबी पोहन के नेतृत्व में गुरुवार को सीआइएसफ इंस्पेक्टर पारस यादव, गार्ड इंस्पेक्टर आरके सिंह चांद कुइयां पहुंचे। आवास का कब्जा करने वाले राम प्रसाद मल्लिक, शंकर भुइयां, आशा वर्मा, अरुणा देवी से पूछताछ की गयी।

यह भी पढ़ें:धनबाद: रेलवे स्टेशन रोड की दुकानों की मापी शुरू, इलिगल कब्जा और जगह घेरने वालों में हड़कंप

आवास में रह रहे लोगों ने बताया कि कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट शुरू होने से मोहरीबांध स्थित उनका आवास खतरे की जद में आ गया है। इस कारण चांद कुइयां में खाली पड़े आवास में आकर रहने लगे। मैनेजमेंट ने हम लोगों को सुरक्षित स्था न पर पुनर्वासित किए बगैर आउटसोर्सिंग परियोजना का विस्तार शुरू कर दिया था। इसके बाद टीम ने केओसीपी प्रोजेक्ट ऑफिस पहुंचकर पीओ सत्येंद्र सिंह, मैनेजर संजीव कश्यप, पीएम प्रतीक झा से मामले की जानकारी ली।

पीओ ने बताया कि बस्ताकोला एरिया मैनेजमेंट के आदेश पर राजेश, गुलशन, महाबीर सहित 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गलत ढंग से चांद कुइयां पांच नंबर में बने आवास पर अवैध कब्जा करने की कंपलेन तिसरा पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन की गई है।
कंट्रेक्टर ने अबतक BCCL को नहीं सौंपा है आवास

कंट्रेक्टर ने उक्त तीन मंजिला आवास को अभी तकर बीसीसीएल को सौंपा नहीं है। ग्लोबल टेंडर के अनुसार, आवास का निर्माण बीसीसीएल स्टाफ के लिए कराया गया था। सोर्सेज का कहना है कि बीसीसीएल के साथ मिलकर आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट गुपचुप समझौते के तहत ही दो मुहल्लों  व धौड़ा के लोगों को यहां सर्वे कराकर क्वारर्टर देने में लगा है। आउटसोर्सिंग के अफसर व लोकल जनप्रतिनिधि बुधवार को वहां पहुंचे तो पहले से क्वा‍र्टर में लोग ताला लगाये हुए थे। इसके बाद मैनेजमेंट रेस हुआ।
इस संबंध में बस्ताेकोला के एरिया पीएम नागेंद्र यादव ने कहा कि बीसीसीएल कर्मियों के लिए बनाये गये चांद कुइयां पांच नंबर स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला आवास को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए तिसरा पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है। जरूरत पड़ी तो अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन को भी पत्र भेजा जायेगा। जहां आउटसोर्सिंग पैच चल रहा है, वह क्षेत्र लोदना एरिया 10 का है, जबकि आवास एरिया नौ में है।वहीं तिसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने कहा कि मेरे पास कोई आवेदन नहीं है। ऑनलाइन कंपलेनत नहीं आई है।