धनबाद: एमजी शोरूम से हेक्टर प्लस सेवन सीटर कार की हुई डिलीवरी

गोविंदपुर स्थित एमजी शोरूम से बुक हुई एमजी हेक्टर प्लस सेवन सीटर कार की डिलीवरी दी गई। मौके पर केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। शोरूम से पेट्रोल वर्जन में सात व डीजल वर्जन में नौ कार की बुकिंग हुई है। 

धनबाद: एमजी शोरूम से हेक्टर प्लस सेवन सीटर कार की हुई डिलीवरी

धनबाद। गोविंदपुर स्थित एमजी शोरूम से बुक हुई एमजी हेक्टर प्लस सेवन सीटर कार की डिलीवरी दी गई। मौके पर केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। शोरूम से पेट्रोल वर्जन में सात व डीजल वर्जन में नौ कार की बुकिंग हुई है। 
मैनेजर मोहन गोस्वामी ने बताया जुलाई 2020 में छह सीटर हेक्टर प्लस को भारत में लॉन्च किया था। एमजी मोटर ने 2021 में इंडिया में सात सीटर हेक्टर प्लस को लॉन्च किया है। इसमें कई फीचर्स अपडेट हैं। इसकी बड़ी खासियत इंडस्ट्री फर्स्ट हिंग्लिश वॉइस कमांड फीचर है। इसके चलते एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट विभिन्न इन-कार फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए 35 से ज्यादा हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है। प्रतिक्रिया दे सकती है। जैसेर एफएम चलाओ , टेम्परेचर कम कर दो आदि खुल जा सिमसिम बोलकर सनरूफ को खोलने की कमांड दी जा सकती है। 
सात सीटर हेक्टर प्लस का एक्स शोरूम कीमत 12,89,800 रुपये से शुरू है।यह स्टाइलिश, स्टनिंग और बोल्ड लुक के साथ है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (फर्स्ट-इन-सेगमेंट), नई थर्मो प्रेस्ड बोल्ड फ्रंट क्रोम ग्रिल, फ्रंट व बैक में नये गन मेटल ग्रे स्किड प्लेट्स, शैंपेन एंड ब्लैक थीम इंटीरियर, 18 इंच ड्युअल टोन मशीन अलॉय व्हील्स आदि फीचर्स हैं।नई हेक्टर फेसलिफ्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए दिया गया आईस्मार्ट इंटरफेस भी अपग्रेडेड है। यह वाई फाई सोर्स से कनेक्ट हो सकेगा और स्मार्ट वॉच के जरिए रिमोट कंट्रोल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसमे फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल व डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन है। हेक्टर 2021 में छह एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत 25 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिये गये हैं।