धनबाद:टाटा संस ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये 10 वेंटिलेटर 

कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए टाटा संस ने जिला प्रशासन को दस वेंटिलेटर उपलब्ध कराये हैं। टाटा स्टील लिमिटेड (झरिया डिविजन) के जीएम संजय रजोरिया, हेड (एडमिनिस्ट्रेशन) गोपाल नाथ झा तथा पीआरओ श्री राजेश ठाकुर ने डीसी उमा शंकर सिंह को गुरुवार को 10 वेंटिलेटर सौंपे।

धनबाद:टाटा संस ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये 10 वेंटिलेटर 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए टाटा संस ने जिला प्रशासन को दस वेंटिलेटर उपलब्ध कराये हैं।
टाटा स्टील लिमिटेड (झरिया डिविजन) के जीएम संजय रजोरिया, हेड (एडमिनिस्ट्रेशन) गोपाल नाथ झा तथा पीआरओ श्री राजेश ठाकुर ने डीसी उमा शंकर सिंह को गुरुवार को 10 वेंटिलेटर सौंपे।

वेंटिलटर प्राप्त करने के बाद डीसी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन को 18 वेंटिलेटर मिले हैं। आज टाटा संस की ओर से 10 और वेंटिलेटर उपलब्ध कराये गये हैं। वेंटिलेटर का उपयोग कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए किया जायेगा। वेंटिलेटर को कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल), पीएमसीएच के कैथ लैब में निर्मित डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर, सदर अस्पताल तथा जामाडोबा हॉस्पीटल के आईसीयू में आवश्यकता के अनुसार लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 के उपचार के लिए 1000 बेड की व्यवस्था करने की ओर अग्रसर है। अभी 700 बेड की तैयारियां चल रही है। आवश्यकता के अनुसार मानव बल भी उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से इस पेनडेमिक से नहीं घबराने की अपील की है।

टाटा स्टील (झरिया डिविजन) जीएम संजय रजोरिया ने कहा कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में टाटा संस की ओर से जिला प्रशासन को 10 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एसएसपी को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए 3500 फेस शिल्ड उपलब्ध कराये गये थे।इसी कड़ी में आज टाटा संस की ओर से जिला प्रशासन को 10 वेंटिलेटर उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर एसी श्याम नारायण राम, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास एवं अन्य अफसर उपस्थित थे।