धनबाद: पुटकी जीएम ऑफिस के टॉयलेट में युवती ने की सुसाइड, BCCLअफसरों पर प्रताड़ना का आरोप

बीसीसीएल के पुटकी जीएम ऑफिस फिमेल टॉयलेट में सोमवार को बीसीसीएल स्टाफ फकीरचंद महतो की पुत्री पार्वती कुमारी ने सुसाइड कर ली। फंदे से झूलती युवती की बॉडी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ऑफस से अफसर व स्टाफ बाहर निकल गये।  पुटकी पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। 

धनबाद: पुटकी जीएम ऑफिस के टॉयलेट में युवती ने की सुसाइड, BCCLअफसरों पर प्रताड़ना का आरोप
धनबाद। बीसीसीएल के पुटकी जीएम ऑफिस फिमेल टॉयलेट में सोमवार को बीसीसीएल स्टाफ फकीरचंद महतो की पुत्री पार्वती कुमारी ने सुसाइड कर ली। फंदे से झूलती युवती की बॉडी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ऑफस से अफसर व स्टाफ बाहर निकल गये।  पुटकी पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। 
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मजदूर व यूनियन नेता जीएम ऑफिस पहुंचे। युवती की पिता के साथ धरना पर बैठ गये। पार्वती की मौत के लिए जीएम व मैनेजर को जिम्मेवार ठहराने लगे। आरोप लगाया गया कि फकीरदंच को कई माह से मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर रखा है। पुत्री पार्वती अपने पिता को सस्पेंशन से मुक्त करने को लेकर ऑफिस का चक्कर काट रही थी। न्याय नहीं मिलने से वह खुद जान दे दी। मजदूर नेता व पीड़ित परिजन जीएम तथा मैनेजर के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करने, मुआवजा देने, फकीरचंद को फिर से बपहाल करने व बीसीसीएल अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। 
बीसीसीएल स्टाफ के कंपलेन पर मामले में जीएम व मैनेजर समेत अन्य अफसरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। पार्वती की बॉडी टॉयलेट की खिड़की से दुपट्टा के सहारे लटका हुआ था। पांव फर्श पर मुड़ा था। पिता फकीरचंद महतो ने बीसीसीएलअफसरों पर मर्डर का आरोप लगाया है। बीसीसीएल ने स्टाफ फकीरचंद को दो माह पहले सस्पेंड कर दिया।
आरोप है कि उसे जमीन के बदले नौकरी मिली है।बीसीसीएल के रोड निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था। इस कारण मैनेजमेंट उन्हें चार्जशीट देकर सस्पेंड कर दिया है।फकीरचंद की बेटी की मौत के बाद दर्ज मामले में एक वैसे अफसर पर भी आरोप लगाया जा रहा है जिसे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मामले में एक यूनियन के नेता सह कंट्रेक्टर का मेन रोल है।