धनबाद: बाघमारा MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ FIR,राजगंज में  फैक्ट्री की दीवार ध्वस्त होने मामले में रंगदारी का आरोप

राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के महेशपुर में कतरी नदी के नजदीक निर्माणाधीन हार्ड कोक फैक्टरी की बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन से तोड़े जाने के मामले में पुलिस रेस हो गयी है। चंद्रपुरा के रहने वाले फैक्टरी मालिक वरुण कुमार सिंह बाघारामा एमएलए ढुल्लू महतो समेत कई लोगों के खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर इस कांड को अंजाम दिया गया। 

धनबाद: बाघमारा MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ FIR,राजगंज में  फैक्ट्री की दीवार ध्वस्त होने मामले में रंगदारी का आरोप
एमएलए ढुल्लू महतो (फाइल फोटो)।

धनबाद। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के महेशपुर में कतरी नदी के नजदीक निर्माणाधीन हार्ड कोक फैक्टरी की बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन से तोड़े जाने के मामले में पुलिस रेस हो गयी है। चंद्रपुरा के रहने वाले फैक्टरी मालिक वरुण कुमार सिंह बाघारामा एमएलए ढुल्लू महतो समेत कई लोगों के खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर इस कांड को अंजाम दिया गया। 

धनबाद: पान दुकानदार पिंटू की गोली मारकर की गयी थी मर्डर, परिजनों ने बॉडी के साथ किया प्रदर्शन

आरोप है कि मंगलवार की रात दर्जन से अधिक लोग आर्म्स लेकर पहुंचे थे। शोर सुनकर फैक्टरी के स्टाफ बाहर निकले, लेकिन लोगों के हाथों में आर्म्स देख विरोध करने की हिम्मत नहीं हो सकी। सभी लोग मात्र  20 मिनट में बाउंड्रीवाल तोडऩे के बाद निकल गये। 
सूचना मिलते ही तो राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज देखा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। FIR में कहा गया कि लाठी-डंडा और आर्म्स से लैस 15-20 लोग जेसीबी मशीन लेकर फैक्टरी के मेन गेट के सामने जमा हो गये। एक व्यक्ति ने दीवार पर चढ़ कर सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद मेन गेट के पास बाउंड्रीवाल तोड़ दी। वे लोग कह रहे थे कि वे ढुल्लू महतो के आदमी हैं। पैसा दो या जमीन छोड़ दो।

पुलिस ने FIR में एमएलए ढुल्लू महतो, कांको निवासी सुकदेव महतो, खरखरी दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले आनंद शर्मा, टुंडो निवासी रामेश्वर महतो, बरवाअड्डा में पंडुकी के रहने वाले कमल किशोर पांडेय, केदार यादव को नेम्ड किया है। मामले में 15 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपितों पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने, जान से मार देने की धमकी देने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।केस दर्ज होने के बाद पुलिस MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ जांच कर रही है।