धनबाद: ECL की खुदिया कोलियरी में पानी भरने से लापता एक मजदूरों की बॉडी मिली, दूसरे की खोज जारी

इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी की एमएस इंक्लाइन में पानी भरने से लापता हुए दो मजदूरों से एक माणिक बाउरी की बॉडी मंगलवार की रात मिल गयी है। हलांकि बसिया मांझी की खोजबीन जारी है। 

धनबाद: ECL की खुदिया कोलियरी में पानी भरने से लापता एक मजदूरों की बॉडी मिली, दूसरे की खोज जारी
  • कोलियरी कैंपस को ब्लैक आउट कर बॉडी एंबुलेंस में रखा गया
  • परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया विरोध
  • सीआइएसएफ व इसीएल की पेट्रोलिंग टीम के साथ धक्का-मुक्की

धनबाद। इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी की एमएस इंक्लाइन में पानी भरने से लापता हुए दो मजदूरों से एक माणिक बाउरी की बॉडी मंगलवार की रात मिल गयी है। हलांकि बसिया मांझी की खोजबीन जारी है। 


आठ दिनों बाद रेस्क्यू टीम और गोताखोरों ने रात लगभग 9:27 बजे माइंस से माणिक का बॉडी निकाला।  इंक्लाइन के 47 नंबर पिलर के आठ नंबर डीप से माणिक की बॉडी बरामद की गयी है। परिजनों व ग्रामीणों ने कपड़ा से बॉडी की पहचान की। माणिक बाउरी सिरपुरिया गांव का रहने वाला था। माइंस में लापता मांगुरडीह निवासी बसिया मांझी की खोजे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब संभावना जतायी जा रही है कि बसिया मांझी को भी जल्द ढूंढ लिया जायेगा।
बॉडी को जबरन एंबुलेंस में चढ़ाने पर हंगामा

इसीएल मैनेजमेंट ने रात रात के सवा नौ बजे पूरे कोलियरी कैंपस को को ब्लैकआउट कर दिया। इसके बाद 9:27 बजे अफसर, रेस्क्यू टीम के मेंबर व ओडिशा के गोताखोर माइंस से माणिक की बॉडी स्ट्रेचर पर लेकर सरफेस पहुंचे। मैनेजमेंट द्वारा सीआइएसएफ व पेट्रोलिंग पार्टी की मदद से कोलियरी कैंपस में खड़ी एंबुलेंस में बॉडी को जबरन रखा गया। मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। ग्रामीण एंबुलेंस के आगे लेट कर बॉडी ले जाने का विरोध करने लगे। लोगों ने बॉडी को एंबुलेंस से बाहर निकाल लिया। आक्रोशति लोग घटना के लिए दोषी इसीएल अफसरों कार्रवाई की मांग कर रहे थे। 

गुस्साये लोगों द्वारा कोलियरी कैंपस तोड़फोड़ की गयी। कुर्सियों व कैंप लैंप को तोड़ दिया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक कोलियरी कैंपस में अफरातफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कोलियरी अफसर, सीआइएसएफ जवान वहां से भाग निकले। ग्रामीण बॉडी के साथ कोलियरी कैंपस में धरना पर बैठ गये।

सूचना पाकर निरसा सीओ एमएन मंसूरी, एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, ओसी सुभाष सिंह पुलिस बल के साथ कोलियरी पहुंचे। एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, बजेपी लीडर प्रशांत बनर्जी, संजय सिंह पिंटू, दयामय उपाध्याय, धीरज कुमार मिश्रा, शक्ति दास, राजू बनर्जी, आरजेडीके तारापदो धीवर, जेएमएम के महादेव हांसदा, कांग्रेस के अर्जुन भुईयां आदि भी मौके पर पहुंचे। सभी लोग मृतक मजदूर के परजिनों के साथ धरना पर बैठ गये।