धनबाद: गोंदुडीह में कोयला वर्चस्व की जंग: बाइकर्स की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा!

धनबाद के गोंदुडीह में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग। बाइक सवार अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।

धनबाद: गोंदुडीह में कोयला वर्चस्व की जंग: बाइकर्स की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा!
लोकल पुलिस के संरक्षण में इलिगल कारोबार।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोंदुडीह ओपी क्षेत्र के भोलानाथ बसेरिया में गुरुवार की दोपहर को कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की। इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रिम्स बैठक में ‘हॉट टॉक’: छुट्टी को लेकर भिड़े मंत्री और निदेशक, सांसद ने कराया सुलह

सूत्रों के मुताबिक, बाइक पर सवार दो अपराधी भोला नाथ बसेरिया मैदान के पास पहुंचे और लगातार कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी इतनी अचानक हुई कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही गोंदुडीह ओपी प्रभारी राजन झा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को खदेड़ा। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ओपी प्रभारी ने बताया — “मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।”

कोयला ट्रांसपोर्टिंग में ‘वर्चस्व की लड़ाई’

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कुसुंडा क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के ठेका को लेकर चल रहे वर्चस्व से जुड़ा है। इसका संबंध प्रगति इंडियन रोड लाइन नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कोयला लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग में हिस्सेदारी को लेकर कई गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।

लोकल लोगों में डर का माहौल, ओपी प्रभारी की वसूली लाखों में

फायरिंग की इस वारदात के बाद भोलानाथ बसेरिया और आसपास के इलाकों में लोगों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि कोयला ठेके को लेकर अक्सर यहां तनाव की स्थिति बनी रहती है, लेकिन दिनदहाड़े हुई गोलीबारी ने सभी को डरा दिया है। लोकल लोगों का कहना है कि प्रतिदिन कई ट्रक चोरी का कोयला भी एरिया से निकाला जाता है। पुलिस के संरक्षण में बड़े पैमाने पर इलिगल कोल कारोबार हो रहा है। दो वर्ष में इलिगल कोल कारोबार से वसूली कर ओपी प्रभारी ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।