धनबाद: बरटांड़ जनता मार्केट नहीं होगा खाली, दुकानदारों से आवास बोर्ड वसूलेगा किराया, अमितेश का पहल रंग लाया

कोयला राजधानी धनबाद टाउन के बरटांड़ स्थित जनता मार्केट को खाली नहीं कराया जायेगा। इसको लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे विवाद का निपटारा हो गया है।आवास बोर्ड के एमडी ने जनता मार्केट खाली नहीं करने का आश्वासन दिया है। दुकानदारों ने झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार जताया है। 

धनबाद: बरटांड़ जनता मार्केट नहीं होगा खाली, दुकानदारों से आवास बोर्ड वसूलेगा किराया, अमितेश का पहल रंग लाया
  • एमडी का आश्वासन मिलते ही दुकानदारों ने मनाया जश्न

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के बरटांड़ स्थित जनता मार्केट को खाली नहीं कराया जायेगा। इसको लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे विवाद का निपटारा हो गया है।आवास बोर्ड के एमडी ने जनता मार्केट खाली नहीं करने का आश्वासन दिया है। दुकानदारों ने झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार जताया है। 

धनबाद: BCCL के रिटायर अफसर की बेटी से रेप मामले में बादल गौतम बरी,कोर्ट से मिला संदेह का लाभ

जनता मार्केट के दुकानदारों की मांग को लेकर झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय ने आवास बोर्ड के एमडी अमित कुमार से इस मामले में बात की थी।अमितेश ने मार्केट नहीं खाली करने का आग्रह एमडी से किया। आवास बोर्ड के एमडी ने झामुमो नेता को आश्वस्त किया कि दुकानें नहीं खाली की जायेंगी। लेकिन अब आवास बोर्ड उन दुकानदारों से हर महीने किराया वसूलेगा। इस पर दुकानदारों को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 
68 दुकानों से किराया वसूलेगा आवास बोर्ड
अमितेश सहाय ने बताया कि जनता मार्केट की दुकानों की समस्या को लेकर वहां के दुकानदार उनसे मिले थे। उनकी मांगों को आवास बोर्ड के एमडी के सामने रखा था। इसके बाद एमडी के आश्वासन के बाद दुकानदार अपनी दुकान खोल सकते हैं।जनता मार्केट की 68 दुकानों से आवास रोड किराया वसूलेगा। एमडी के आदेश के बाद जल्द ही दुकानों के क्षेत्रफल के हिसाब से इसका किराया तय किया जाएगा। पिछले तीन साल से यहां के दुकानदार किसी तरह का किराया नहीं दे रहे हैं। जनता मार्केट के दुकानदारों को जैसे ही है जानकारी मिली कि आवास बोर्ड के एमडी ने अमितेश सहाय को आश्वस्त किया है कि अब दुकानें खाली नहीं कराई जायेगी, दुकानदार सड़को पर उतर कर जश्न मनाने लगे।