धनबाद: BCCL के रिटायर अफसर की बेटी से रेप मामले में बादल गौतम बरी,कोर्ट से मिला संदेह का लाभ

धनबाद।  BCCL के रिटायर अफसर की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम को धनबाद कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की कोर्ट ने कोयला बादल गौतम को संदेह का लाभ देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया है। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र कुमार एवं सुबोध कुमार ने पैरवी की। अभियोजन का संचालन अपर लोक अभियोजक एवं सूचक की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने किया।

धनबाद: BCCL के रिटायर अफसर की बेटी से रेप मामले में बादल गौतम बरी,कोर्ट से मिला संदेह का लाभ

धनबाद।  BCCL के रिटायर अफसर की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम को धनबाद कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की कोर्ट ने कोयला बादल गौतम को संदेह का लाभ देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया है। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र कुमार एवं सुबोध कुमार ने पैरवी की। अभियोजन का संचालन अपर लोक अभियोजक एवं सूचक की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने किया।

नई दिल्ली: कोल कर्मियों के पांच साल के वेतन समझौते पर बनी सहमति, JBCCI की बैठक में हुआ निर्णय

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज है मामला

बादल पिछले डेढ़ साल से धनबाद जेल में बंद है। यह धनबाद का बहुचर्चित मामला रहा है। धनबाद के बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार बादल गौतम ने अपने दोस्त की प्रेमिका के साथ रेप किया। कई शहरों में बंधक बना कर महिला के साथ जोर-जबर्दस्ती की गई।  बादल ने महिला के लाखों रुपये के गहने भी छीन लिए। लाखों रुपये कैश भी लिए। महिला किसी तरह से बादल के चंगुल से मुक्त होकर भागी। पाड़िता अपने प्रेमी के साथ बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन पहुंच 21 सिंतबर 2020 को FIR दर्ज कराई थी। पुलिस इन्विस्टिगेशन के बाद बादल गौतम के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। आरोप तय किये जाने के बाद सुनवाई शुरू हुई थी। बादल पिछले डेढ़ वर्षो से जेल में बंद है। हाई कोर्ट से भी उसकी बेल पिटीशन खारिज हो चुकी थी। मामले में फरार चल रहे बादल को पंडित दीनदयाल स्टेशन पर वर्ष 2020 की 20 नवंबर को अरेस्ट किया गया था।

झारखंड आरजेडी के कार्यकारी अध्यक्ष बने एक्स एमएलए संजय यादव 

कोर्ट में साबित नहीं हो सके आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बादल की पहचान  कुछ बड़े नेता व पुलिस अफसरों से है। वह किसी भी काम के लिए अफसरों से सीधे संपर्क में रहता है। झारखंड-बिहार के कई सीनीयर अफसर व लीडर के साथ भी उसकी सोशल मीडिया पर फोटो थी। वह टाप पुलिस अफसरों और नेताओं के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। आरोप है कि इन फोटो के माध्यम से प्रभाव जमाता था। लड़कियों और औरतों को झांसे में लेकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर करने के आरोप लगाये गये थे। रिटायर बीसीसीएल अफसर की बेटी ने बादल पर रेप करने, लाखों रुपये के साथ ही ज्वेलरी हड़पने का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि बादल ने बर्बाद कर डाला। हालांकि पीड़िता के यह सारे आरोप कोर्ट में साबित नहीं हो सके। कोर्ट ने उसे बरी कर दिया।

बादल का कई महिलाओं के साथ वायरल हुआ था अश्लील वीडियो और फोटो

जेल जाने से पहले बादल गाौतम का झारखंड की राजनीतिक हस्तियों और पुलिस-प्रशासन के बीच गहरी पैठ थी। बीसीसीएल के रिटायर डायरेक्टर की बेटी ने उसके खिलाफ रेप की एफआइआर दर्ज कराई तो वह खासे चर्चा में आया। इसके बाद उसका कई लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक लड़की दिल्ली की बताई गई थी। वहीं धनबाद की भी एक प्रसिद्ध लड़की की बात कही गई थी। 

आईपीएस अफसरों के साथ फोटो का करता था इस्तेमाल

आरोप है कि बादल गौतम काफी शातिर है। वह झारखंड के आईपीएस अधिकारियों के साथ मौका देखकर तस्वीर खिंचवाता है। फिर प्रभाव जमाने के लिए तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करता है। इस झांसे अच्छे-अच्छे घरों की लड़कियां भी आ जाती हैं। फिर शुरू होती है लड़कियों की बर्बादी की कहानी। बादल गौतम द्वारा ब्लैकमेल करने की कहानी से जुड़ी एक एफआइआर दिल्ली में हुई है। यह मामला बादल के दोस्त अभिषेक राय ने कराई है।इस मामले में भी बादल बेल पर है। 

यह था आरोप

धनबाद बीसीसीएल के रिटायर डीटी की बेटी ने तेतुलतल्ला निवासी कोयला कारोबारी बादल गौतम के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में रेप की एफआइआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बैंक मोड़ पुलिस को बताया था कि बादल उसे और उसके प्रेमी को किडनैप कर दिल्ली ले गया। कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। 10 लाख रुपया व लाखों का ज्वेलरी भी ले लिया। पुलिस ने बादल के खिलाफ रेप, रंगदारी व किडनैपिंग का मामला दर्ज किया था। बादल पर 2020 की 11 जुलाई को अफसर की बेटी को कोलकाता से बहला-फुसलाकर उसके प्रेमी के साथ भगाने का आरोप लग रहा था। महिला के प्रेमी  व बादल में दोस्ती थी, मगर बाद में दरार पड़ चुकी थी। अफसर की शादीशुदा बेटी अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी। वह कोलकाता से हसबैंड का घर छोड़कर लाखों रुपये और जेवरात लेकर प्रेमी व उसके दोस्त बादल के साथ चली गई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने हसबैंड से डाईवोर्स लेना चाहती थी। इसी बीच उसकी मुलाकात युवक से हुई उससे भावनात्मक सहयोग मिला। एक दिन उससे शादी की बात की। इसी साल 11 जुलाई को प्रेमी दो लाख रुपये और पुश्तैनी गहने लेकर बादल के साथ कोलकाता आ गया। बादल के कहने पर प्रेमी ने पीड़िता को ज्वेलरी और रुपये लेकर आने को कहा। फिर बादल ने ज्वेलरी-रुपये अपने पास रख लिया। इसके बाद पीड़िता, उसके प्रेमी, बादल और उसका ड्राइवर सतपाल यादव गाड़ी से निकले। जामताड़ा में सभी सतपाल के घर ठहरे। 14 जुलाई को बादल ने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दी और उनकी गाड़ी से दिल्ली चला गया।

दिल्ली में किया रेप

दिल्ली में बादल ने अपने दोस्त अभिषेक राय के फ्लैट में उन्हें ठहराया। इस दौरान अभिषेक और प्रेमी को सामान लाने मार्केट भेज दिया. अकेला पाकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। धमकी भी दी कि उसका व प्रेमी का अपहरण कर लिया गया है। प्रेमी का पिता 25 लाख रुपये लाकर देगा तभी दोनों को मुक्त करेगा। यह भी कहा कि प्रेमी के पीछे अपने शूटरों को लगा दिया है। पीड़िता ने कहा कि प्रेमी की जान खतरे में थी, इसलिए चुपचाप बादल की ज्यादती बर्दाश्त कर रही थी। बादल उसे और प्रेमी  को अलग-अलग जगहों पर ले गया और मौका पाकर उसके साथ रेप भी किया। वह प्रेमी के भाई को वाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपये मांग रहा था। लॉकडाउन का हवाला देते हुए वह आठ लाख रुपये देने को राजी हो गया। पैसे लेने बादल ने अपनी प्रेमिका को बरटांड़ भेजा था।