धनबाद: राजगंज के बिजनसमैन ज्योति रंजन की मर्डर करने वाले शूटर आरा से अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में खरनी मोड़ के निवासी जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन की मर्डर में शामिल बिहार के भोजपुर निवासी शूटर राहुल एवं सोनू को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। राजगंज पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

धनबाद: राजगंज के बिजनसमैन ज्योति रंजन की मर्डर करने वाले शूटर आरा से अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
  • 10-10 हजार रुपये की सुपारी पर राजगंज बुलाये गये थे क्रिमिनल

धनबाद। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में खरनी मोड़ के निवासी जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन की मर्डर में शामिल बिहार के भोजपुर निवासी शूटर राहुल एवं सोनू को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। राजगंज पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: निरसा में मुखिया के हसबैंड की बेरहमी से पिटाई,  रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम व राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि मृतक के भाई सौरभ शर्मा के कहने पर तेतुलमारी निवासी श्रीकांत मिश्रा शूटर की तलाश में 22 सितंबर को भोजपुर गया था। वहां जाकर वह राहुल से मिला। 26 सितंबर को राहुल भोजपुर से धनबाद स्थित बरटांड़ बस स्टैंड आया। यहां लोकेशन की जानकारी लेने के बाद वह उसी दिन श्रीकांत के साथ बाइक से आरा चला गया। श्रीकांत को 27 सितंबर को वहां कुंदन उर्फ चंदन एवं सोनू से मिलाया गया। ज्योति रंजन की हत्या के लिए एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ। श्रीकांत ने तत्काल 50 हजार रुपये दिए, जिसमें से राहुल ने खुद 30 हजार रुपये रखे, जबकि 10-10 हजार चंदन और सोनू को दिए थे।

श्रीकांत और तीनों 27 सितंबर को ही शाम में लगभग साढ़े छह बजे धनबाद पहुंचे थे। मर्डर की साजिश रचने में जेल भेजे गए मृतक के भाई सौरभ शर्मा ने बरवाअड्डा स्थित होटल शिला इन के कमरा नंबर 102 में इन्हें ठहराया। 28 सितंबर को श्रीकांत ने तीनों शूटरों को सनसाइन काउंटी काॅलोनी के आसपास का इलाका दिखाया। इसी समय तय हुआ कि काॅलोनी के मेन गेट पर ही उसे मारा जायेगा। श्रीकांत ने ज्योति रंजन का फोटो शूटरों को देकर कार का रंग और नंबर बताया। हत्या की पूरी योजना बन जाने के बाद 29 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे शूटरों को घटनास्थल पर लाया गया।

कॉलोनी के गेट के पास झाडि़यों में छिप कर बैठा था राहुल

पुलिस ने बताया कि काॅलोनी के मेन गेट पर ज्योति को गोली मारने के लिए राहुल पिस्टल एवं चंदन कट्टा लिए झाड़ी में छिपा था। तीसरा शूटर सोनू राजगंज-बरवाअड्डा रोड के दूसरे छोर पर एवं श्रीकांत खरनी मोड़ पर खड़ा था। शाम लगभग साढ़े सात बजे ज्योति रंजन वाइफ और बेटे के साथ काॅलोनी गेट के समीप पहुंचा। गेट बंद देख मृतक की वाइफ कार से नीचे उतरी। कार का गेट खुल जाने पर राहुल ने बाईं ओर से ज्योति पर फायर कर दिया। एक गोली सिर पर और दूसरी गोली गर्दन में लगी। चंदन ने कट्टा से फायर किया, लेकिन मिस हो गया। ज्योति की मौत को लेकर आश्वस्त हो जाने के बाद श्रीकांत ही सोनू और चंदन को अपनी बाइक से होटल लेकर गया। राहुल पीछे से ऑटो पकड़कर पहुंचा। कुछ समय बाद राहुल बाइक लेकर निकल गया, जबकि चंदन और सोनू धनबाद रेलवे स्टेशन जाकर गंगा दामोदर ट्रेन से जहानाबाद पहुंचा। फिर बस पकड़ कर अपने गांव भोजपुर चला गया। राजगंज पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दोसितंबर को शूटर राहुल और सोनू को उसके घर से पकड़ा, जबकि तीसरा आरोपित चंदन अभी फरार है।