धनबाद: निरसा में मुखिया के हसबैंड की बेरहमी से पिटाई,  रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

एग्यारकुंड प्रखंड की गोपालपुरा पंचायत की मुखिया शिखा नाग के पति सपन कुमार नाग की जमकर पिटाई कर दी गयी है। पिटाई से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है।

धनबाद: निरसा में मुखिया के हसबैंड की बेरहमी से पिटाई,  रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

धनबाद। एग्यारकुंड प्रखंड की गोपालपुरा पंचायत की मुखिया शिखा नाग के पति सपन कुमार नाग की जमकर पिटाई कर दी गयी है। पिटाई से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:बिहार: NSC ने मांगा जबाव,पांच पुलिसकर्मियों को हवलात में बंद करने के मामले में क्या हुई कार्रवाई

बताया जाता है कि आसनसोल के दो युवकों एवं मिहिजाम के एक युवक से आद्रा रेल डिविजन में ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में ठगी के शिकार आसनसोल के युवकों के मामा धीरज कुमार साव ने निरसा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है।सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा  मुखिया पति को बेरहमी से पीटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक घर में कुछ लोगों द्वारा मुखिया पति स्वपन नाग को बेरहमी से पिटाई की जा रही है। उनसे तत्काल रुपये भेजने को कहा जा रहा है। यह वायरल वीडियो धनबाद के निरसा का बताया जा रहा है।
खुद को डीआरएम का पीए बताता था मुखिया पति
बेलडांगा निवासी धीरज कुमार साव ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि पंचेत ओपी अंतर्गत जीरो प्वाइंट में उसकी दुकान है। सपन कुमार नाग उसकी दुकान में आकर बैठता था। वह खुद को आद्रा रेलवे डिविजन के डीआरएम का पीए बताता था। लगभग चार वर्षों से दुकान में आने के क्रम में सपन कुमार नाग से उसकी घनिष्ठता बढ़ गई। एक दिन उसने मुझसे कहा कि आपका कोई रिश्तेदार रेलवे में ग्रुप डी में काम करने लायक है तो उसको मैं काम पर लगा दूंगा। काम लगाने के एवज में रुपये लगेंगे। मैं उसके झांसे में आ गया। अपने दो भांजे पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी सुमित किशोर साव, अजीत किशोर साव एवं अपने साले जामताड़ा जिला के मिहिजाम निवासी ब्रजकिशोर साव का ग्रुप डी में नौकरी लगा देने की बात कही।
सपन ने कहा कि तीनों को ग्रुप डी में नौकरी लगाने के एवज में 15 लाख रुपये लगेंगे। उसने मुझसे पांच अगस्त 2021 को तीनों के नौकरी लगाने के नाम पर अग्रिम 6 लाख 60 हजार रुपये अपने आवास पर बुलाकर लिया। कहा कि पैसा नकद देना होगा। इस कारण हम लोगों ने उसे नगद पैसे दिए। इस बीच सपन ने हम लोगों को मेडिकल फिटनेस, रेलवे की ग्रुप डी वर्दी समेत अन्य कागजात दिए। उसके बाद उसने ज्वाइनिंग के नाम पर शेष राशि की मांग की। मैंने उसके द्वारा रेलवे के नाम पर दिए गए कागजात की जांच कराई तो पता चला कि सारे कागजात जाली हैं। उसके बाद अपना पैसा मांगने लगे तो वह टालमटोल करने लगा। आश्वासन दिया कि शुक्रवार को वह मेरे घर पैसे पहुंचा देगा, लेकिन नहीं आया। इधर धीरज कुमार साव ने कहा कि सपन ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ जालसाजी की है।

मुखिया ने की छेड़खानी की कंपलेन, हसबैंड का किडनैप कर पीटने का आरोप
मुखिया शिखा नाग ने अपने हसबैंड कर उसकी पिटाई करने तथा विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी करने की कंपलेन निरसा पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस ने सपन को इलाज के लिए निरसा सीएचसी भेजा। वहां से डॉक्टर ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है। शिखा नाग ने कहा है कि वह अपने हसबैंड के साथ मुगमा एरिया ऑफिस जा रही थीं। इसी दौरान एग्यारकुंड प्रखंड के समीप कार व बाइक पर सवार चार-पांच लोग उतरे और मुझे व मेरे पति के साथ मारपीट की। मेरे साथ छेड़खानी भी की। उसके बाद वे लोग रिवॉल्वर दिखाकर मेरे पति को कार में बैठाकर ले गये।  उनकी पिटाई की। इससे वह घायल हो गये। मुखिया ने कहा कि वह दो लोगों को पहचान पाई। इनमें रामजी यादव व रोशन मिश्रा थे। दोनों मासस के कार्यकर्ता हैं। बाकी लोगों को वह नहीं पहचान सकी। पिटाई से घायल सपन नाग का इलाज एसएनएमसीएच धनबाद में चल रहा है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं आरोपित रामजी यादव व रोशन मिश्रा ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।