Coal India New Chairman: 33 साल के अनुभव के साथ बी साईराम बने कोल इंडिया के नये चेयरमैन
Coal India New Chairman: एनसीएल के सीएमडी बी साईराम को कोल इंडिया का नया चेयरमैन चुना गया है। 33 साल के अनुभव वाले माइनिंग इंजीनियर बी साईराम वर्तमान चेयरमैन पीएम प्रसाद के 31 अक्टूबर 2025 को रिटायर होने के बाद जिम्मेदारी संभालेंगे।
- सीआईएल के 30 वें चेयरमैन होंगे साईराम
नई दिल्ली। Coal India New Chairman: कोल इंडिया को नया चेयरमैन मिल गया है। कंपनी की अनुषांगिक इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के सीएमडी बी साईराम का चयन कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए किया गया है। पब्लिक एंटरप्राइज सेलेक्शन बोर्ड (PESB) द्वारा शनिवार को लिये गये इंटरव्यू में बी साईराम को चुना गया।
यह भी पढ़ें:धनबाद पुलिस का दुर्गा पूजा मिशन: भीड़ नियंत्रण से दंगा प्रबंधन तक, मॉक ड्रिल में दिखाई सख्ती व सजगता

कोल इंडिया चेयरमैन के लिए इंटरव्यू में कुल 11 अफसरों ने हिस्सा लिया। इनमें सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, कोल इंडिया के डायरेक्टर मार्केटिंग मुकेश चौधरी, एमईसीएल के सीएमडी इंद्रदेव नारायण समेत कई बड़े नाम शामिल थे। वर्तमान चेयरमैन पीएम प्रसाद 31 अक्टूबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद बी साईराम यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
कौन हैं बी साईराम? बी साईराम NIT रायपुर से स्नातक खनन इंजीनियर हैं। उनके पास कोयला क्षेत्र में 33 साल का अनुभव है। उन्होंने खदान संचालन, योजना, लॉजिस्टिक्स और नियामक प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पदों पर काम किया है। 26 अक्टूबर 2022 को उन्होंने सीसीएल में निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाला था। इसके अलावा वह कोल इंडिया मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक भी रह चुके हैं।एनसीएल के पूर्व सीएमडी भोला सिंह के रिटायरमेंट के बाद दो नवंबर 2023 को PESB इंटरव्यू के जरिए बी साईराम का चयन एनसीएल सीएमडी पद के लिए किया गया था। अब उन्हें कोल इंडिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
11 अफसरों ने इंटव्यू में लिया था भाग
बी साईराम सीएमडी NCL
मुकेश चौधरी, डायरेक्टर (मार्केटिंग), कोल इंडिया लिमिटेड
इन्द्र देव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल
निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल
पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको
विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कमर्शियल), एनएमडीसी
विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी
अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), इंडियन ऑयल
हेमंत कुमार दास, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग (राजकोट)
डॉ. पुड़ी हरिप्रसाद, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, रेलवे






