धनबाद पुलिस का दुर्गा पूजा मिशन: भीड़ नियंत्रण से दंगा प्रबंधन तक, मॉक ड्रिल में दिखाई सख्ती व सजगता

धनबाद पुलिस ने दुर्गा पूजा से पहले सुरक्षा पुख्ता करने के लिए मॉक ड्रिल की। दंगा नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की बारीकियों पर जवानों को दी गई ट्रेनिंग। एसएसपी ने कहा- त्योहारों में शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना पहली प्राथमिकता।

धनबाद पुलिस का दुर्गा पूजा मिशन: भीड़ नियंत्रण से दंगा प्रबंधन तक, मॉक ड्रिल में दिखाई सख्ती व सजगता
पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल।

धनबाद। दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह चौकन्नी नजर आ रही है। शुक्रवार को पुलिस केंद्र परिसर में आपात स्थिति और दंगा नियंत्रण की बारीकी से ट्रेनिंग देने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: झरिया में दुर्गा पूजा का अनोखा संगम: मारवाड़ी युवा मंच का 10 दिवसीय भक्ति-सेवा एवं जागरूकता महोत्सव

इस अभ्यास में पुलिस बल ने आपदा प्रबंधन, दंगा नियंत्रण और भीड़ को काबू में रखने की कई तकनीकें पेश कीं। वाटर कैनन से पानी की बौछार कर भीड़ नियंत्रण का प्रदर्शन किया गया, वहीं लाठीचार्ज और आंसू गैस के जरिए यह दिखाया गया कि स्थिति बिगड़ने पर पुलिस किस तरह हालात संभालती है। जवानों को सिखाया गया कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और संयम व साहस के साथ कार्रवाई करनी चाहिए।

मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर के चौक-चौराहों, पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सादे लिबास में भी पुलिस जवान तैनात होंगे। सभी मेला स्थलों पर वॉच टॉवर से निगरानी रखी जायेगी। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और मनचलों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने साफ किया कि मॉक ड्रिल केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह अभ्यास जवानों के आत्मविश्वास और तत्परता को बढ़ाता है। त्योहारों में शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
नागरिकों से अपील
एसएसपी ने आम नागरिकों से अपील की कि पूजा को भाईचारे और शांति के साथ मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल-112 पर दें। साथ ही, भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वाहनों का कम उपयोग करें और निर्धारित स्थानों पर ही पार्किंग करें।
इस मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती समेत कई अधिकारी मौजूद थे।