China Corona : चीन में 24 घंटे में 3.7 करोड़ संक्रमित पेसेंट मिले,ऑक्सीजन खत्म

कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर चीन में बेकाबू हो गयी है। ऐसी आशंकायें हैं कि इस हफ्ते पड़ोसी देश में एक दिन में ही साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कोविड पेसेंट मिले हैं।  मिड दिसंबर से मिड जनवरी तक लहर का पीक आने की आशंका है। 

China Corona : चीन में 24 घंटे में 3.7 करोड़ संक्रमित पेसेंट मिले,ऑक्सीजन खत्म
  • हॉस्पिटल में नहीं मिल रहे बेड्स
  • सड़कों पर रस्सी बांधकर ड्रिप लगाई जा रही

बीजिंग। कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर चीन में बेकाबू हो गयी है। ऐसी आशंकायें हैं कि इस हफ्ते पड़ोसी देश में एक दिन में ही साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कोविड पेसेंट मिले हैं।  मिड दिसंबर से मिड जनवरी तक लहर का पीक आने की आशंका है। 

यह  भी पढ़ें:बिहार: DGP आरएस भट्टी का नया टास्क, पुलिस कांस्टेबल से सार्जेंट मेजर तक सब सप्ताह में दो दिन करेंगे परेड

चीन में रोजाना 3 करोड़ 70 लाख कोरोना केस!

चीन में कोरोना महामारी के बीच एक लीक रिपोर्ट में चीनी सरकार ने अनुमान जताया है कि पूरे देश में रोज तीन करोड़ 70 लाख कोरोना केस आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की आंतरिक बैठक के अनुसार, एक से 20 दिसंबर के दौरान कम से कम 24 करोड़ 80 लाख लोगों के कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके बावजूद चीनी सरकार कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपा रही है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार को सिर्फ 4128 नये मामलों की सूचना दी है। प्राधिकरण ने दावा किया कि चीन में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

चीन छिपा रहा है मौत के आंकड़ा

इस बीच महामारी विशेषज्ञ डॉ एरिक फेगल-डिंग ने दावा किया है कि चीन मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है, जबकि उन्होंने सिर्फ एक अस्पताल में 38 बॉडी बैग देखे हैं। डॉ एरिक फेगल-डिंग ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि चीन के अस्पताल शवों से भरे हुए हैं। बुखार के दवाओं की भारी कमी है। ऑक्सीजन टैंक खाली हैं और खून की कमी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बुजुर्गों में मौत की संख्या बढ़ रही है। बीजिंग के एक टॉप हॉस्पिटल में बहुत सारे बॉडी बैग देखे गये हैं, लेकिन अब भी आधिकारिक मौत का आंकड़ा शून्य है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैं याद दिलाना चाहूंगा कि बीजिंग में चीन के कुछ बहुत बेहतरीन हॉस्पिटल हैं। इन टॉप लेवल ए क्लास के हॉस्पिटलों अभी भी बेड और ऑक्सीजन टैंक की भारी कमी है। आईसीयू में आने के 15 मिनट के अंदर एक पेसेंट की मौत भी हो गई।

वीडियो जारी कर 35 शव गिनवाये

उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि अगर आप बॉडी बैग की गिनती करते हैं तो यह अकेले 35 दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। डॉ एरिक ने कहा कि अन्य रिपोर्टों में मौत का आंकड़ा और भी अधिक दिखाया गया है। कुछ एक्टिविस्ट ने बताया है कि ये सभी कोरोना से मरे लोगों की बॉडी हैं। उन्होंने बताया कि चीनी सरकार के अपने मुख्य महामारी विज्ञानी का कहना है कि सबसे बुरा दौर अभी आना बाकी है। र वीडियो में बॉडी को ले जाते हुए स्टाफ कह रहे हैं कि ये सभी कोरोना से मरे हुए लोगों के शव हैं। श्मशान घाट भी ओवरलोड हो चुके हैं।

शंघाई में वीकेंड पर घरों से बाहर निकलने पर बैन

शंघाई के अफसरों ने निवासियों से कहा है कि वे इस वीकेंड अपने घरों के अंदर रहें। शंघाई चीन की सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। क्रिसमस पर प्रतिबंधों में ढील को लेकर शंघाई के निवासियों ने प्रदर्शन भी किया है। शंघाई म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन की एक ब्रांच ने शनिवार को युवाओं से विशेष रूप से भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तापमान में काफी गिरावट है और इससे कोरोना महामारी आसानी से फैल सकती है। क्रिसमस पारंपरिक रूप से चीन में नहीं मनाया जाता है, लेकिन कुछ युवा जोड़े और परिवार इन छुट्टियों का इस्तेमाल आउटिंग और पिकनिक मानने के लिए करते हैं।