चतरा: टीएसपीसी के दो मेंबर को पुलिस ने किया अरेस्ट,13 वॉकी टॉकी व अन्य सामान बरामद

चतरा जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी रीजनल कमेटी के प्रमुख आक्रमण गंझू का दो सहयोगी को वॉकी टॉकी के साथ अरेस्ट किया है। यह जानकारी पुलिस एसपी राकेश रंजन ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। 

चतरा: टीएसपीसी के दो मेंबर को पुलिस ने किया अरेस्ट,13 वॉकी टॉकी व अन्य सामान बरामद

चतरा। चतरा जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी रीजनल कमेटी के प्रमुख आक्रमण गंझू का दो सहयोगी को वॉकी टॉकी के साथ अरेस्ट किया है। यह जानकारी पुलिस एसपी राकेश रंजन ने पुलिस ऑफिसमें आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। 

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा का वस्त्र वितरण व गौ सेवा अभियान

एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये टीपीसी सदस्यों में लातेहार जिला के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के राजगुरूवआ गांव के रहने वाले जेठू गांधी के पुत्र विष्णु गंझू व लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के पूर्णाडीह गांव निवासी जोका गंजू का पुत्र पिंटू कुमार गंझू शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 13 वॉकी टॉकी, एक मोबाइल और दो बाइक बरामद किया है। 
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टीएसपीसी का रिजल्ट कमेटी की टीम का सहयोगी कुछ सामान को लेकर टीम में पहुंचने वाले हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी दल लावालोंग पुलिस स्टेशन एरिया क्षेत्र के जोजवारी के पास से संदेह के आधार पर विष्णु गंझू को अरेस्ट किया। इसकके पास से पुलिस ने छह वॉकी टॉकी सेट बरामद किया गया।पूछताछ के पश्चात इसकी निशानदेही पर टीम के एक अन्य सक्रिय सदस्य पिंटू गंझू को पकड़ा। उसके पास से पुलिस ने सात वाकी टाकी जब्त किया। दो मोबाइल बरामद किया गया है। जब्त दोनों मोबाइल को नक्सली गतिविधियों में उपयोग किया जा रहा था। 
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि लावालौंग पुलिस स्टेशनमें कांड संख्या 72/2021 के तहत एफआइआर दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नंदन कुमार सिंह, आईआरबी तीन के सशस्त्र बल शामिल थे।