बॉक्स ऑफिस : सूर्यवंशी ने पार किया 127 करोड़ का आंकड़ा, अक्षय कुमार की अब तक की 5वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक ग्रॉसर 

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। धमाकेदार ओपनिंग के बाद पांच दिनों में ही फिल्म का बिजनेस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था। पांच अक्टूबर को रिलीज हुई सूर्यवंशी ने अब तक लगभग 127 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 

बॉक्स ऑफिस : सूर्यवंशी ने पार किया 127 करोड़ का आंकड़ा, अक्षय कुमार की अब तक की 5वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक ग्रॉसर 

मुंबई। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। धमाकेदार ओपनिंग के बाद पांच दिनों में ही फिल्म का बिजनेस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था। पांच अक्टूबर को रिलीज हुई सूर्यवंशी ने अब तक लगभग 127 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 

झारखंड: एक करोड़ का इनामी और सात स्टेट का माओवादी चीफ प्रशांत बोस पत्नी के साथ अरेस्ट

कोरोना गाइडलाइन के कारण सीमित व्यस्तता के बावजूद दर्शकों को सूर्यवंशी सिनेमाघरों की ओर आकर्षित कर रहा है।अब तक 120.66 करोड़ सूर्यवंशी अक्ष्य कुमार की पांचवीं सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक ग्रॉसर बनने में सफल रही है। अक्षय की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक ग्रॉसर की सूची में सूर्यवंशी से पहले उनकी 2.0 जैसी फिल्में हैं जिन्होंने 139.75 करोड़ रुपये, हाउसफुल 4 - 129.35 करोड़ रुपये, मिशन मंगल- 128.16 करोड़ रुपये और गुड न्यूज - 127.90 करोड़ रुपये कमाई किये थे। सूर्यवंशी के सूर्यवंशी के बिजनस ने एक्टर की अन्य रिलीज़ जैसे केसरी - 105.86 करोड़ रुपये शौचालय - एक प्रेम कथा - 96.05 करोड़ रुपये, रुस्तम - 90.90 करोड़ रुपये, सोना - 87.30 करोड़ रुपये और एयरलिफ्ट 83.50 करोड़ रुपये बिजनस किये थे को पीछे छोड़ दिया है।  

अक्षय कुमार के टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग वीक ग्रॉसर मूवी
 2.0 - रु. 139.75 करोड़
 हाउसफुल 4 - 129.35 करोड़ रुपये
 मिशन मंगल - 128.16 करोड़ रुपये
 गुड न्यूज़ - 127.90 करोड़ रुपये
 सूर्यवंशी - 120.66 करोड़ रुपये
 केसरी - 105.86 करोड़ रुपये
शौचालय - एक प्रेम कथा - 96.05 करोड़ रुपये
रुस्तम - 90.90 करोड़ रुपये
सोना - 87.30 करोड़ रुपये
एयरलिफ्ट - 83.50 करोड़ रुपये

दूसरे वीक में कोई नहीं टक्कर में

दूसरे वीक में सूर्यवंशी का रास्ता बिल्कुल साफ है, क्योंकि सिनेमाघरों में कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इन परिस्थितियों में सूर्यवंशी के पास कलेक्शंस बढ़ाने का बेहतरीन मौका है। अगले वीक 19 नवम्बर को बंटी और बबली 2 रिलीज होगी। अगर पहले वीक में फिल्म के कलेक्शंस का औसत देखें तो दूसरे वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ तक नेट कलेक्शंस पहुंचने की पूरी सम्भावना है। हालांकि, ओवरसीज की कमाई मिलाकर फिल्म पहले ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। सूर्यवंशी की बॉक्स ऑफिस रफ्तार ने फिल्म इंडस्ट्री को काफी राहत दी है। इस दुविधा को खत्म करने का काम किया है कि सिनेमाघरों में दर्शक लौटेंगे या नहीं।