बिहार: डिप्टी सीएम से मिले तीन आरजेडी एमएलए, पॉलिटिकल अटकलें तेज 

बिहार में आरजेडी के तीन एमएलए के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात को लेकर राजनीतिक अटकलों का दौर तेज हो गया है। नवादा की आरजेडी एमएलए विभा देवी, भोजपुर एमएलए राम विशुन सिंह और मधेपुरा एमएलए चंद्रशेखर के डिप्टी सीएम के आवास पर जा कर मुलाकात की है।

बिहार: डिप्टी सीएम से मिले तीन आरजेडी एमएलए, पॉलिटिकल अटकलें तेज 
  •  डिप्टी सीएम के जनता दरबार में पहुंचे दो आरजेडी एमएलए
  • एक एमएलए ने तारकिशोर प्रसाद से उनके आवास पर की थी मुलाकात

पटना। बिहार में आरजेडी के तीन एमएलए के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात को लेकर राजनीतिक अटकलों का दौर तेज हो गया है। नवादा की आरजेडी एमएलए विभा देवी, भोजपुर एमएलए राम विशुन सिंह और मधेपुरा एमएलए चंद्रशेखर के डिप्टी सीएम के आवास पर जा कर मुलाकात की है।
दो एमएलए मंगलवार को पटना में आयोजित डिप्टीं सीएम के जनता दरबार में अचानक पहुंचे थे।जबकि एक एमएलए ने डिप्टीर सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जाता है कि मंगलवार को डिप्टीं सीएम का जनता दरबार कार्यक्रम चल रहा था। मधेपुरा एमएलए चंद्रशेखर और नवादा एमएलए विभा देवी वहां पहुंची। दोनों एमएलए ने डिप्टीे सीएम से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की। राजद एमएलए रामविष्णुन सिंह ने डिप्टीं सीएम तारकिशोर प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की। 

आरजेडी एमएलए ने कहा डिप्टी सीएम को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया

आरजेडी एमएलए के डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद बिहार के सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं है।हालांकि आरजेडी एमएलए और डिप्टी सीएम की मुलाकात का एजेंडा क्याह था इस पर किसी ने भी कोई टिप्पीणी नहीं की है। लेकिन बिहार के मौजूदा राजनीतिक माहौल में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
हलांकि बताया जा रहा है कि आरजेडी एमएलए ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से डिप्टी सीएम को अवगत कराया। डिप्टी सीएम को नगर विकास विभाग से संबंधित अपने क्षेत्र की समस्याओं से को अवगत कराया गया। 
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात के बाद विभा देवी ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन एमएलए चंद्रशेखर ने कहा कि वह डिप्टी सीएम के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आये हैं।र इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए। उन्होंने कहा कि तारकिशोर जी से निजी संबंध हैं, इसलिए मुलाकात की। मधेपुरा में विकास के काम को लेकर मुलाकात हुई है।आरजेडी में टूट के सवाल पर कहा कि राजद कभी टूट नहीं सकता है।

तारकिशोर प्रसाद सिर्फ बीजेपी के लीडर नही हैं, बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम

आरजेडी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद सिर्फ बीजेपी के लीडर नही हैं, बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम भी हैं। विपक्ष को भी कोई काम होगा तो मिलना जुलना लगा रहेगा। आरजेडी के तीनों एमएलए लालू प्रसाद के पक्के समर्थक हैं। इधर से उधर जाने का सवाल ही नहीं उठता है।

कैबिनेट विस्तार से पहले दल-बदल की अटकलें
नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर कयास तेज हो गए हैं। कुछ दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के पांच एमएलए के नीतीश कुमार से मिलने के बाद सियासी पारा गर्म है। सात दिनों में तीन बार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार के सीएम से मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय तय हो गया है। उनका भी कैबिनेट में बर्थ फिक्स हो गया है।