बिहार: पटना में दो करोड़ रुपये की शराब बरामदगी मामले में बाइपास थाना प्रभारी मुकेश कुमार पासवान सस्पेंड

शराबबंदी के बावजूद राजधानी पटना के बाइपास पुलिस स्टेशन एकिया में दो करोड़ रुपये की शराब बरामदगी मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है। डीजीपी एसके सिंघल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान व चौकीदार लल्लू पासवान को सस्पेंड कर दिया है।

  • चौकीदार पर भी गिरी गाज
  • पटना सिटी डीएसपी को शोकॉज

पटना। शराबबंदी के बावजूद राजधानी पटना के बाइपास पुलिस स्टेशन एकिया में दो करोड़ रुपये की शराब बरामदगी मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है। डीजीपी एसके सिंघल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान व चौकीदार लल्लू पासवान को सस्पेंड कर दिया है। पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण से जवाब-तलब किया गया है। 
अंग्रेजी शराब की अबतक की सबसे बड़ी खेप रिकवरी
एक्साइज डिप्टार्मेंट ने पटना सिटी के बाइपास पुलिस स्टेशन एरिया के एक गोदाम में रविवार को रेड कर दो करोड़ों रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की थी। यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गयी है। जिस गोदाम में शराब की खेप रखी थी वहां से बाइपास पुलिस स्टेशन मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। लोकल पुलिस स्टेशन को वहां शराब रखने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस हेडक्वार्टर ने इसे गंभीरता से लिया है। शराबबंदी को लागू करने और खुफिया जानकारी पता करने में नाकाम रहने के लिए थानेदार मुकेश पासवान और स्थानीय थाना के चौकीदार लल्लू पासवान को निलंबित कर दिया गया।

एसडीपीओ को शोकॉज
मामले में पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण को शोकॉज किया गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।