बिहार: शराब के खिलाफ स्टेट भर में पांच घंटे चला स्पेशल ऑपरेशन, 28 लोग अरेस्ट, दो ट्रक सहित 20 से अधिक वाहन जब्त

बिहार में मद्य निषेध विभाग की ओर से बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान तड़के चार बजे से नौ बजे तक सभी जिलों में रेड और सघन जांच में अरवल और औरंगाबाद से दो ट्रक अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है। 

बिहार: शराब के खिलाफ स्टेट भर में पांच घंटे चला स्पेशल ऑपरेशन, 28 लोग अरेस्ट, दो ट्रक सहित 20 से अधिक वाहन जब्त

पटना। बिहार में मद्य निषेध विभाग की ओर से बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान तड़के चार बजे से नौ बजे तक सभी जिलों में रेड और सघन जांच में अरवल और औरंगाबाद से दो ट्रक अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है। 
ऑपरेशन के दौरान इस दौरान 37 अभियोग के मामले दर्ज करते हुए 28 अभियुक्तों को भी अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान 2755 लीटर विदेशी, 438 लीटर देसी और 1666 लीटर स्प्रीट समेत अन्य अवैध उत्पाद बरामद किये गये। इनमें 99 पेटी शराब सिर्फ औरंगाबाद से जब्त की गई। सस्पेशल ऑपरेशन में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने पांच दो पहिया वाहन, चार तीन पहिया वाहन और 12 चार पहिया वाहन जब्त किये हैं।

कई जिलों में जीरो बरामदगी, मिली चेतावनी
स्पेशल ऑपरेशनके दौरान स्टेट के कई जिले में जीरो बरामदगी हुई। मद्य निषेध उत्पाद विभाग के अफसरों ने ऐसे जिलों को चेतावनी देते हुए गंभीरतापूर्वक अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने को कहा है। इन जिलों को आसूचना संकलन पर भी ध्यान देने को कहा गया है। सभी जिलों को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रखने और बरामदी की रिपोर्ट मुख्यालय देने का निर्देश दिया गया है।

मद्य निषेध पुलिस की ओर से भी बड़ी संख्या में शराब जब्त की गई है। बेगूसराय से यूपी नंबर का एक ट्रक शराब पकड़ा गया। इसमें 202 कार्टन यानी 1789 लीटर विदेशी शराब थी। 17,110 रुपये, दो मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को भी अरेस्ट किया गया है। अरवल से मंगलवार की रात यूपी के नंबर वाले ट्रक से 2245 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। दरभंगा के फुलपरास पुलिस स्टेशन एरिया से भी 2088 लीटर विदेशी शराब लदा ट्रक पकड़ा गया है।