Bihar: श्रवण बना साहिल, जींस-पैंट छोड़ मौलवी की पोशाक में Video जारी किया, सात माह से खोज रही मां

बिहार के सिवान जिले के मैरवा ब्लॉक की नई बस्ती मिस्करही गांव में किराये पर रहने वाला श्रवण लव अफेयर में साहिल बन गया है। अब वह जींस-पैंट नहीं, बल्कि मौलवी की तरह वेश-भूषा में रहता है। परिवारवाले उसकी मतांतरण का आरोप लगा रहे हैं।

Bihar: श्रवण बना साहिल, जींस-पैंट छोड़ मौलवी की पोशाक में Video जारी किया, सात माह से खोज रही मां
सिवान में श्रवण बना साहिल।

सिवान। बिहार के सिवान जिले के मैरवा ब्लॉक की नई बस्ती मिस्करही गांव में किराये पर रहने वाला श्रवण लव अफेयर में साहिल बन गया है। अब वह जींस-पैंट नहीं, बल्कि मौलवी की तरह वेश-भूषा में रहता है। परिवारवाले उसकी मतांतरण का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन
मां-बेटी पर युवक के किडनैप का आरोप
परिजनों ने बताया कि श्रवण 25 दिसंबर 2022 से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। श्रवण की मां नैना देवी ने मैरवा पुलिस स्टेशन में 17 जुलाई को बेटे के किडनैप की एफआइआर दर्ज कराई है। मां ने पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी पर बेटे का किडनैप कर मतांतरण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पड़ोसी मुस्लिम युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसाकर उसका मतांतरण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच युवक ने एक वीडियो जारी कर सबको हैरान कर दिया।
श्ववण ने वीडियो जारी कर कहा किसी लड़की से लेना-देना नहीं
वीडियो में युवक ने मौलवी की वेश-भूषा में खुद को इस्लाम धर्मावलंबी बताया है। खुद को सुरक्षित बताया है। युवक ने कहा कि उसका किसी ने किडनैप नहीं किया है। उसे अपने फैमिली के किसी सदस्य या किसी भी लड़की से कोई लेना-देना नहीं है।
बेटे की वापसी के लिए एसपी से मिलने पहुंची मां
श्ववण की मां अड़ी है कि उसके बेटे को बहला-फुसलाकर मतांतरित किया गया है। उनलोगों ने बेटे को किसी अज्ञात जगह पर छिपा रखा हैं। बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगाने के लिए श्रवण की मां मंगलवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से मिलने पहुंची, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। निराश होकर वह घर लौट गई।