Jharkhand : BRP-CRP के मानदेय में बढ़ोतरी व सेवा शर्त नियमावली का CM ने दिया आश्वासन 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य भर के बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में बढ़ोत्तरी एवं सेवा शर्त नियमावली बनाने का आश्वासन दिया है। सीएम ने बुधवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में मिलने गये डेलीगेशन से यह बाते कही। 

Jharkhand : BRP-CRP के मानदेय में बढ़ोतरी व सेवा शर्त नियमावली का CM ने दिया आश्वासन 
सीएम से मिला सीआरपी-बीआरपी डेलीगेशन।

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य भर के बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में बढ़ोत्तरी एवं सेवा शर्त नियमावली बनाने का आश्वासन दिया है। सीएम ने बुधवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में मिलने गये डेलीगेशन से यह बाते कही। 

यह भी पढ़ें:Bihar: श्रवण बना साहिल, जींस-पैंट छोड़ मौलवी की पोशाक में Video जारी किया, सात माह से खोज रही मां
महगमा की कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडेय सिंह, झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह तथा कांग्रेस के सीनीयर लीडर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में बीआरपी- सीआरपी महासंघ धनबाद जिला का डेलीगेशन सीएम से मिला। कांग्रेस एमएलए ने सीएम को कहा कि 2019 से बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है। तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मानदेय बढ़ोत्तरी एवं सेवा शर्त नियमावली के लिए 16 मार्च 2022 को एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था, कमेटी ने विभाग को रिपोर्ट भी दे दी थी।  मंत्री के आकस्मिक निधन से मामला खटाई में पड़ गया। 
संघ ने कहा कि जब-जब पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ा है, तब-तब बीआरपी- सीआरपी का मानदेय स्वाभाविक रूप से बढा है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब जनवरी 2022 से पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई, परंतु बीआरपी सीआरपी का मानदेय यथावत रह गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस लीडर अशोक कुमार सिंह की पहल पर एमएलए दीपिका पांडेय एवं पूर्णिमा नीरज सिंह ने दिलचस्पी ली। तीनों के नेतृत्व में डेलीगेशन ने सीएम से मुलाकात कर अपनी बात रखी। सीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
सीएम मिलने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद महतो, भुवन चंद्र महथा, अब्दुल सत्तार, अजहर हुसैन आदि शामिल थे।