Bihar : पलटू राम ने PM बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया : अमित शाह

सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित बिहार के सीएम नीतीश कुमार व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर होमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को पलटूराम कहकर संबोधित कहा कि मुजफ्फरपुर में जनता ने जब भी आशीर्वाद दिया इस पलटू राम ने जनादेश का अपमान किया। पलटू राम ने पीएम बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया है।

Bihar : पलटू राम ने PM बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया : अमित शाह
लालू-नीतश पर बरसे अमित शाह।
  • मुजफ्फरपुर में लालू-नीतीश पर जमकर बरसे शाह

मुजफ्फरपुर। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित बिहार के सीएम नीतीश कुमार व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर होमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को पलटूराम कहकर संबोधित कहा कि मुजफ्फरपुर में जनता ने जब भी आशीर्वाद दिया इस पलटू राम ने जनादेश का अपमान किया। पलटू राम ने पीएम बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: ज्योति मौर्य केस में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, सस्पेंशन की तैयारी


अमित शाह ने भारत माता की जय से भरी हुंकार
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो दोनों हाथ उठाकर प्रचंड आवाज से बोलिए भारत माता की जय।उन्होंने कहा कि आज ये रैली नहीं रेला दिख रहा है। सबसे पहले मैं बिहार की जनता को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देता हूं। छठ मैया से प्रार्थना करता हूं आने वाले समय में बिहार अपराध से और पलटू राम से मुक्त हो। अमित शाह ने अपने 20 मिनट के संबोधन में सीएम नीतीश कुमार को कई बार पलटूराम कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब कहीं के नहीं रहे। उनके लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं।लालू जी इंडिया अलाइंस का मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर घोषणा करेंगे? क्या वे अतिपिछड़ा को मौका देंगे। इनलोगों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। पूरा बिहार गैंगस्टर का अड्डा बना हुआ है।

शर्म करो नीतीश बाबू, लालू के साथ गलबहियां कर रहे हो
अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी शर्म करो! जिस लालू की खिलाफत कर राजनीति की और जीत दर्ज की आज उसी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं। एक को पीएम तो दूसरे को सीएम बनना है। शाह ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि तेल और पानी एक साथ नहीं रहते। नीतीश जी आगे आगे देखिए लालू जी आपके साथ क्या करते हैं। अब इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है। शाह ने कहा कि नीतीश के लालू के साथ जाते ही बिहार में फिर से जंगलराज जैसे हालात बन गये हैं। रोजाना अपहरण हो रहेहैं। 10 लाख नौकरी देने की बात कहने वालों ने युवाओं पर लाठीचार्ज करके अपना असली काम बता दिया है।

हिम्मत है तो  लालू- नीतीश अति पिछड़ों को बनाये सीएम
अमित शाह ने कहा कि इंडी अलायंस वाले नारा दे रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। मैं नीतीश-लालू की जोड़ी को चुनौती देता हूं कि सर्वाधिक जनसंख्या वाले किसी अति पिछड़े को मुख्यमंत्री बना कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि ये लालू, नीतीश और कांग्रेस राम जन्म भूमि को लटकाते रहे। मोदी जी ने भूमि पूजन किया और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। मुजफ्फरपुर वालों आप भी शामिल होइए।  शाह ने कहा कि मोदी जी ने कल ऐलान किया कि पांच साल तक गरीबों को और सहयोग दिया जायेगा। 26 हजार गरीबों को घर दिया। होम मिनिस्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार को नौ साल में मोदी जी ने छह लाख करोड़ रुपये विकास के लिए दिए। बिहार में दो वंदे भारत ट्रेन। गया के हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण करने का काम किया है।
मोदी जी ने नौ साल में आतंकवाद से निपटने का काम किया
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने आज देश के 60 करोड़ गरीबों को आगे आने का रास्ता दिया है। उन्होंने कहा लेकिन मोदी जी ने नौ साल में आतंकवाद से निपटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं। धारा 370 हटानी चाहिए या नहीं। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में चंद्रमा पर तिरंगा फहराने का काम किया। महिलाओं को 33 प्रतिशत रक्षण देकर महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया।
जनता से मांगा 2024 में 40 की 40 लोकसभा सीटें दे दीजिए
अमित शाह ने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं बिहार की सभी जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने 2014 में जीत दिलाई, 2019 में 39 सीट दिलाई। अबकी बार 2024 में आप बची हुई एक सीट का कसर भी पूरा कर दीजिए। इस बार 40 की 40 सीट हमें दे दीजिए।

पाकिस्तानी मानसिकता वालों से न खरीदें दिवाली का सामान': गिरिराज

सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का अपना-अपना एजेंडा सेट है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने सीएम बनने का जुगाड़ लगाए हुए है। वहीं, लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाने के एजेंडा पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस बार यह पूरा होनेवाली नहीं है; क्योंकि जनता जाग चुकी है।

मैं मायके चली जाउंगी.............

गिरिराज ने हिंदी फिल्मी गानों के साथ नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि  मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो वाले स्टाइल में नीतीश कुमार लालू प्रसाद को बीच-बीच में डाेज देते रहते है। वहीं कभी लालू को मनाने के लिए कहते रूठे-रूठे सनम....। बीजेपी नेता ने कहा कि  दीपावली आ रही है और इस बार शपथ लेना है कि चाइना निर्मित सामान का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही, पाकिस्तान की मानसिकता रखने वाले से सामान नहीं खरीदेंगे। ऐसे लोगों के सामान का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि जबतक हम बहिष्कार नहीं करेंगे, भारत विरोधी मानसिकता रखने वालों को सबक नहीं मिलेगी। उन्हें हर हाल में सबक सिखाना है। इस भाषण पर जोरदार तालियां बजी।

मोदी-शाह को हैं राम-लक्ष्मण की जोड़ी
गिरिराज सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी व होम मिनिस्टर अमित शाह को राम व लक्ष्मण की जोड़ी बताया। उन्होंने कहा कि देश तोड़ने की मानसिकता और आतंकवाद को बढाने वाले को करारा जवाब राम-लक्ष्मण की जोड़ी दे रही है।उन्होंने कहा कि देश से धारा 370 को हटाना और तीन तलाक को खत्म करने की हिम्मत सब में नहीं होती थी, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने इस काम को करके दिखाया।

पलटीमार राजनीति का होगा समापन
गिरिराज सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में 40 में 40 सीट के साथ 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार से पलटीमार राजनीति का समापन करना है। यह संकल्प लेकर यहां से सभी को जाना है।

सभा को सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, हरि साहनी समेत अन्य ने भी संबोधित किया है। मंचस पर कई सेंट्रल मिनिस्टर एमपी, एमएलए व बीजेपी लीडर मौजूद थे।
तिरहुत प्रमंडल में छह लोकसभा सीटों में पांच पर एनडीए का कब्जा
तिरहुत के छह लोकसभा सीटों में पांच पर एनडीए का कब्जा है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी एमुी अजय निषाद हैं। वहीं पूर्वी चंपारण की बात करें तो राधा मोहन सिंह एमपी हैं। वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस हैं। शिवहर में रमा देवी हैं। पश्चिमी चंपारण में संजय कुमार जायसवाल हैं। लेकिन सीतामढ़ी में जदयू के सुनील कुमार पिंटू एमपी हैं।
पांच लोकसभा सीटों पर नजर
मुजफ्फरपुर के पताही में अपनी रैली के जरिए शाह की नजर कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर है। जिनमें वैशाली भी शामिल है, जहां से बीजेपी ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है। पताही वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आता है। अन्य सीटें सीतामढी, शिवहर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर हैं।