Bihar: JDU ने 16 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट किया फाइनल, सीवान, सीतामढ़ी व किशनगंज में नया नाम

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत खाते आयी 16 सीटों के कैंडिडेट का नाम फाइनल कर लिया हैं। तीन लोकसभा सीट पर जेडीयू ने अपने कैंडिडेट बदले हैं।

Bihar: JDU ने 16 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट किया फाइनल, सीवान, सीतामढ़ी व किशनगंज में नया नाम
कविता सिंह का पत्ता हुआ साफ।

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत खाते आयी 16 सीटों के कैंडिडेट का नाम फाइनल कर लिया हैं। तीन लोकसभा सीट पर जेडीयू ने अपने कैंडिडेट बदले हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : ED की रेड के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह लाइन क्लोज, रांची SSP ने किया कार्रवाई
सिवान से कविता सिंह की जगह अब विजयलक्ष्मी जेडीयू कैंडिडेट बनया जा रहा। वह जीरादेई के एक्स एमएलए व RLM प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा की वाइफ हैं। कुशवाहा के साथ विजयलक्ष्मी शनिवार को जदयू में शामिल हो गयी है। वहीं, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू की जगह देवेश चंद्र ठाकुर कैंडिडेट होंगे। जेडीयू ने किशनगंज से इस बार मुजाहिद आलम को अपनी पार्टी से टिकट देने का फैसला किया है। वहीं सीट शेयरिंग के तहत जेडीयू के खाते में आयी शिवहर सीट से जेडीयू की टिकट पर लवली आनंद चुनाव लड़ेंगी। ऑफिसियल तौर पर कैंडिडेट्स के नाम एनडीए एक साथ घोषित करेगा।

यह भी पढ़ें:Ranchi Land Scam Case : जमीन घोटाले में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश को झारखंड हाई कोर्ट से नहीं मिली बेल
जेडीयू की सीट पर पुराने कैंडिडेट
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
बांका- गिरधारी यादव
गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन
जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा- कौशलेंद्र
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। बीजेपी और जेडीयू को कैंडिडेट्स के नाम ऐलान करना है। बताया जा रहा है कि कल बीजेपी और जेडीयू ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कैंडिडेट का ऐलान कर सकती हैं।पार्टी सोर्सेज ने बताया कि अधिकतर एमपी फिर से चुनाव मैदान में होंगे। एनडीए के तहत जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इनमें से सिर्फ तीन सीटों किशनगंज, सीतामढ़ी और सीवान लोकसभा सीटों के कैंडिडेट बदले जाने की चर्चा है। वहीं  शिवहर सीट पर जेडीयू के एक्स एमपी लवली आनन्द को उतारा जा रहा है। हालांकि फस्ट फेज में जिन चार सीटों गया, नवादा जमुई और औरंगाबाद में चुनाव है। उसमें कोई सीट जेडीयू के खाते में नहीं है।

इससे पहले पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार से जेडीयू के एमपी ने मुलाकात की थी। एक अणे मार्ग पर हुई इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी एमपी से अलग-अलग बात की। एमपी को लोकसभा चुनाव में लग जाने को कहा। सीएम ने कहा कि एनडीए कैंडिडेट के रूप में आप सभी को मजबूती से चुनाव लड़ना है। बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। बिहार में हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है। इस बार एनडीए का देशभर में 400 से अधिक सीटें प्राप्त करने का टारगेट है।