बिहार: क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, CM नीतीश पहुंचे पुलिस हेडक्‍वाटर, कहा- क्राइम कंट्रोल करके रहेंगे, CCTV कैमरे की जद में होंगे संवेदनशील स्थान

बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। हाल ही में कई ऐसी क्राइम की घटनाएं हुईं जिससे आम लोगों और बिजनसमैन ने पुलिस-प्रशासन पर क्राइम कंट्रोल ना कर पाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। सीएम नीतीश कुमार बुधवार को अचानक लॉ एंड ऑर्डर की व्‍यवस्‍था का जायजा लेने पुलिस हेडक्‍वाटर पहुंच गये।

बिहार: क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, CM नीतीश पहुंचे पुलिस हेडक्‍वाटर, कहा- क्राइम कंट्रोल करके रहेंगे, CCTV  कैमरे की जद में होंगे संवेदनशील स्थान
  • स्टेट में क्राइम कंट्रोल करने को हमने ठाना है तो इसे करके रहेंगे
  • पुलिस का आधुनिकीकरण कर रहे ताकि क्राइम पर नकेल कसी जा सके
  • आगे भी पुलिस हेडक्‍वाटर आते रहेंगे

 पटना। बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। हाल ही में कई ऐसी क्राइम की घटनाएं हुईं जिससे आम लोगों और बिजनसमैन ने पुलिस-प्रशासन पर क्राइम कंट्रोल ना कर पाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। बढ़ते क्राइम ने सीएम नीतीश कुमार को भी बेचैन कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार बुधवार को अचानक लॉ एंड ऑर्डर की व्‍यवस्‍था का जायजा लेने पुलिस हेडक्‍वाटर पहुंच गये।

सीएम पुलिस हेडक्‍वाटर में पुलिस अफसरों की जमकर क्‍लास लगाई। सीएम ने डीजीपी एसके सिंघल एवं अन्‍य अफसरों से क्राइम ग्राफ आदि की जानकारी ली। पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने और आधुनिकीकरण के लिए कई निर्देश दिये। फॉरेंसिक लैब को जल्‍द-से-जल्‍द सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस कर फंक्‍शनल करने के निर्देश दिये।

सीएम ने सीनीयर अफसरों को कहा कि बिहार के सभी संवेदनशील स्थलों पर जल्द-से-जल्द  CCTV) कैमरे लगाये जायें। लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल के लिए कई अहम निर्देश दिये।बतौर होम मिनिस्टर ने सीएम ने बी-ब्लॉक के तीसरे तल पर बने अपने ऑफिस को देखा और वहीं बैठकर लॉ एंड ऑर्डर को रिव्यू किया। उन्‍होंने पुलिस अफसरों से कहा कि हम आगे भी यहां आते रहेंगे। यानी क्राइम हर हाल में कंट्रोल चाहिए, इसमें कोताही बर्दाश्‍त नहीं होगी।

 हर हाल में क्राइम कंट्रल करेंगे

मीडिया से बात करते हुए कहा सीएम ने कि हमने कहा है कि क्राइम हर हाल में कंट्रोल करेंगे तो कर के रहेंगे। हमलोग इस दिशा में बारीकी से काम कर रहे हैं। एक-एक चीज की व्‍यवस्‍था देख  रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली सख्‍त और चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए हर जरूरी सुविधा दे रहे हैं ताकि राज्‍य में क्राइम कंट्रोल रहेसीएम ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर व क्राइम कंट्रोल पर पूरी मुस्तैदी के साथ काम किये जा रहे हैं।एक-एक बिंदु पर विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है। हर एक चीज पर लगातार नजर रखी जा रही है। होम डिपार्टमेंट व पुलिस अफसरों के साथ इस पर विस्तृत बातचीत हुई है। स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति हर हाल में ज्यादा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि यहां रोज आना तो संभव नहीं है, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि वह यहां आते रहें।