Bihar : बीजेपी एमएलए Raju Singh की कई स्टेट में हो रही है तलाश, कुर्की-जब्ती की तैयारी में Muzaffarpur पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर में आरजेडी लीडर तुलसी प्रसाद यादव को किडनैप कर मारपीट मामले में साहेबगंज के बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह फररा चल रहे हैं। पुलिस रेड के दौरान घर से मिली अवैध रायफल व चार कारतूस जब्ती मामले में एमएलए की मुश्किलें बढ़ गई है।

Bihar : बीजेपी एमएलए Raju Singh की कई स्टेट में हो रही है तलाश, कुर्की-जब्ती की तैयारी में Muzaffarpur पुलिस
बीजेपी एमएलए राजू सिंह (फाइल फोटो)।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में आरजेडी लीडर तुलसी प्रसाद यादव को किडनैप कर मारपीट मामले में साहेबगंज के बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह फररा चल रहे हैं। पुलिस रेड के दौरान घर से मिली अवैध रायफल व चार कारतूस जब्ती मामले में एमएलए की मुश्किलें बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें:Delhi: तीन-चार माह से थी नाबालिग से थी साहिल की जान-पहचान, लड़की बंद की बातचीत तो ले ली जान
एमएलए की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की पांच स्पेशन टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार व झारखंड के कई शहरों में रेड कर रही हैं। टीम में डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत कई अफसर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश व दिल्ली में कई जगहों पर रविवार देर शाम तक रेड की गई है। सभी संभावित ठिकाने पर विधायक फरार मिले।
फरार रहने पर होगी कुर्की-जब्ती करेगी पुलिस
पुलिस अफसरों का कहना है कि फरार रहने की स्थिति में जल्द ही कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर एमएलए के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए भी एक अलग टीम काम कर रही है। मुजफ्फरपुर पुलिस शुक्रवार की रात एमएलए के पारू बड़ा दाउद स्थित आवास, कोल्ड स्टोरेज व पटना के आवास पर रेड की थी।
एमएलए  की फार्च्यूनर-क्रेटा कार जब्त
मुजफ्फरपुर पुलिस रविवार देर शाम तक कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। पुलिस का कहना है कि एमएलए के पारू स्थित आवास व कोल्ड स्टोरेज कैंपस में रेड में एनपी बोर की एक रेगुलर एक नाली रायफल, चार कारतूस, दो मोबाइल, एक फार्च्यूनर व एक क्रेटा कार जब्त की गई थी। इसको लेकर पारू पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

राजू सिंह के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले दर्ज
इससे पहले एमएलए के विरुद्ध पारू पुलिस स्टेशन में पांच व साहेबगंज पुलिस स्टेशन में एक क्रिमिनल केस दर्ज है। इन सभी मामलों में जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने, आर्म्स एक्ट व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप हैं। एमएलए पर दर्ज पूर्व के सभी लंबित मामलों को खंगाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि सभी केसों की अपडेट स्थिति क्या है ताकि इन मामलों में भी एमएलए पर नकेल कसी जा सके।

MLA की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड हटे
एमएलए राजू कुमार सिंह के फरार रहने की स्थिति में उनके अंगरक्षक को हटा दिया गया है। उनकी सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में योगदान दिया है।